-
Advertisement
हिमाचलः सड़क किनारे बैठे युवक से परवाणू पुलिस ने पकड़ा चिट्टा
सोलन। हिमाचल प्रदेश में पुलिस नशे के सामान के साथ कई लोगों को पकड़ रही है , चिंता की बात यह है कि इन सब के बावजूद अभी तक नशे को जड़ से खत्म नहीं किया जा सका है। जिला सोलन में पुलिस ने एक युवक से 4.54 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्जकर उसको गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार जिला सोलन की परवाणू थाना की टीम कसौली वाया जंगेसू सम्पर्क मार्ग पर रात्रि गश्त कर रही थी।
ये पढ़ेः हिमाचल में 4 लोगों की गई जान, यहां जाने हादसों की डिटेल
पुलिस टीम ने सेक्टर 04 परवाणू के गांव नरियाल के समीप सड़क के किनारे बने पैराफिट पर एक युवकको बैठे देखा। जब पुलिस टीम उससे पूछताछ कर रही थी तो युवक ने अपनी जब से माचिस की डिब्बी तुरन्त नीचे गिरा दी। पुलिस ने जब माचिस की डिब्बी की जांच की तो उसमें से 4.54 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान कसौली के गांव खडीन निवासी 20 वर्षीय अंकुर धीमान के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाही की जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी परवाणु योगेश रोल्टा ने की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group