-
Advertisement
Smack के साथ पुलिस ने Arrest किए चार युवक, यूपी मुरादनगर से ला रहे थे खेप
रामनगर । पीरूमदारा पुलिस (Peerumadara police) ने चार युवकों को स्मैक (Smack) के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है। स्मैक की मात्रा करीब 5.02 ग्राम है। इसके साथ ही मामले में एक कैंटर को भी सीज़ किया गया है। स्मैक (Smack) के साथ पकड़े गए आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड (Criminal Record) भी खंगाल जा रहा है। जानकारी के अनुसार पीरूमदारा पुलिस रामनगर-काशीपुर मार्ग (Ramnagar-Kashipur Road) पर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। गाड़ी की तलाशी के दौरान ही पुलिस के हाथ ये सफलता लगी।
यह भी पढ़ें : माजरा पुलिस ने स्मैक के साथ गिरफ्तार किया उत्तराखंड का नशा तस्कर
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कैंटर को तलाशी के लिए रोका। पूछताछ के दौरान जब युवक पर शक हुआ तो पुलिस ने गहन तलाशी शुरू की। इसी दौरान पुलिस को स्मैक की खेप बरामद हुई। बताया जा रहा है कि आरोपी स्मैक की खेप उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद क्षेत्र से लाकर रामनगर में बेचते थे। आरोपी खुद भी नशेड़ी हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कामेश त्यागी पुत्र नन्हे त्यागी मोहल्ला नई बस्ती गुलरघट्टी रामनगर, सुनील सिंह सैनी पुत्र मान सिंह सैनी निवासी रेलवे पड़ाव कालोनी, बबलु टम्टा पुत्र नंदकिशोर निवासी पूछड़ी और रजत टम्टा उर्फ शुभम पुत्र जगदीश टम्टा के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। चौकी इंचार्ज शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है कि इनका स्पलाई और डिलीवरी का नेटवर्क कहां-कहां था।