-
Advertisement
जिला परिषद कर्मचारियों की आज से अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल, पंचायतें ठप
सोलन। हिमाचल प्रदेश में जिला परिषद काडर कर्मचारी (District Council Cadre Workers) महासंघ की शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite Pen Down Strike) के कारण राज्य की पंचायतों में काम ठप हो गया है। राज्य में जिला परिषद काडर के करीब 4700 कर्मचारी हैं, जो ब्लॉक लेवल पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मचारियों की कलमबंद हड़ताल से राज्य की सभी पंचायतों में जन्म-मृत्यु, बीपीएल सर्टिफिकेट, मैरिज रजिस्ट्रेशन, मनरेगा वर्क असेसमेंट जैसे कई काम ठप हो जाएंगे।
मनरेगा योजना के तहत विभिन्न कार्यों का असेसमेंट (Work Assessment) भी नहीं होगा। इससे आने वाले दिनों में राज्य के 13 लाख से ज्यादा मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी के भुगतान में भी देरी (Wage Payment Will Be Delayed) तय है। राज्य सरकार इनकी मांगों को यदि जल्द पूरा नहीं करती तो प्रदेशवासियों की दिक्कतें बढ़ेगी।
सरकार को पहले ही चेताया था
जिला परिषद काडर कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि आज से 4700 कर्मचारी अपनी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं, जिससे पंचायतो में कामकाज प्रभावित होगा। इसकी चेतावनी उन्होंने सरकार को पहले ही दे दी थी, लेकिन सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। राजेश ठाकुर के मुताबिक, उनके साथ सौतेला व्यवहार होता आया है। उन्हें पूर्व सरकार ने नया पे-स्केल (New Pay-Scale) भी नहीं दिया। इससे उनका वित्तीय नुकसान हो रहा है। जिला परिषद काडर के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता, डीए और एरियर भी नहीं दिया गया, जबकि दूसरे सभी कर्मचारियों को इसका लाभ मिला है।
यह भी पढ़े:चंबा: जिला परिषद की बैठक में बड़ा हंगामा; BJP समर्थित सदस्य से छीना माइक