-
Advertisement
हिमाचलः Old Pension बहाली को ‘पेंशन व्रत’ का ऐलान, 1 मार्च से होगा शुरू
शिमला। पुरानी पेंशन (Old Pension) की बहाली की मांग को लेकर हिमाचल के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बना लिया है। न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ (New Pension Scheme Employees Federation) ने आज शिमला जिला के कर्मचारियों की एक बैठक की, जिसमें पुरानी पेंशन बहाली और न्यू पेंशन स्कीम से वंचित रहे कर्मचारियों की मांग को लेकर आगामी 1 मार्च से पेंशन व्रत के तहत संघर्ष करने की योजना बनाई है।
यह भी पढ़ें: Budget 2021 : 75 साल पार कर चुके पेंशनधारकों को नहीं देना पड़ेगा Income Tax, 74 फीसदी बढ़ाया FDI
न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के महासचिव नारायण सिंह हिमराल ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग के साथ ही न्यू पेंशन स्कीम से वंचित रहे हजारों कर्मचारियों की मांगों को लेकर संघ द्वारा पहली मार्च से पेंशन व्रत नाम से विभिन्न स्तर पर संघर्ष किया जाएगा और सरकार को इसे लागू करने के लिए मजबूर किया जाएगा। 2003 से पुरानी पेंशन योजना को बंद किया गया है और न्यू पेंशन को प्रदेश में लागू किया गया है। 2009 की अधिसूचना (Notification) डेथ एंड डिसएबल, जिसके आधार पर अगर कर्मचारी की मृत्यु या डिसएबल हो जाता है, तो उसके परिवार को पेंशन का मिलनी चाहिए।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…