-
Advertisement
हिमाचल: मंडी में कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता, दूसरी डोज लेने के लिए आगे नहीं आ रहे लोग
मंडी। हिमाचल प्रदेश कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज में पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है। कोरोना की दूसरी लहर को कम हुए जैसे-जैसे समय बढ़ता जा रहा है वैसे ही वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या भी घटती जा रही है। वहीं सरकार ने 30 नवंबर तक हिमाचल प्रदेश के सौ फीसदी लोगों को दूसरी डोज देने का लक्ष्य रखा है, लेकिन दूसरी डोज को लेकर वैक्सीनेशन के लिए लोगों की उदासीनता से ये लक्ष्य पूरा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। जिस उत्साह से लोगों से वैक्सीन की पहली डोज लगवाई, उतना उत्साह दूसरी डोज लगवाने में नहीं दिखाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: वैक्सीनेशन की दूसरी डोज की धीमी रफ्तार पर मुख्य सचिव सख्त, बोले- ढिलाई ना बरतें
बता दें कि मंडी जिला में 7 लाख 50 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई थी। अभी तक एक लाख 20 हजार लाभार्थियों की दूसरी डोज लगाने का 84 दिन का तय समय निकल चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने नहीं पहुंच रहे है। सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि हर दिन 10 हजार लोगों को टीकाकरण किया जाना जरूरी है। जिले में विभाग के पास लक्ष्य पूरा करने के लिए केवल 25 दिन बचे हैं। इसके तहत 2 लाख 50 हजार लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाना। सीएमओ मंडी ने बताया कि विभाग द्वारा कोरोना की रेंडम सेंपलिंग पर ज्यादा जोर नहीं दिया जा रहा है। जिसका कारण लोगों द्वारा सेंपलिंग में सहयोग नहीं देना है। उन्होंने कहा कि इन्फ्लूएंजा के लक्षण वाले मरीजों की कोरोना जांच की जाती है और संक्रमित पाए जाने के बाद 15 लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया जाता है। सीएमओ ने बताया कि बीते महीने मंडी जिला में हर दिन 20 से 25 मरीज संक्रमित सामने आए हैं।
वहीं, मंडी जिला में कोरोना वैक्सीनेशन पर डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने कहा कि सभी लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगाने के लक्ष्य के लिए 30 नवंबर का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने दूसरी डोज लगवाने वाले पात्र लाभार्थियों से अपील की है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले पात्र लाभार्थी जल्द वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन संबंधित किसी भी सहायता के लिए लोग संबंधित एसडीएम से संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page