-
Advertisement
Panchayat Election:माइनस 7 डिग्री तापमान में काजा में वोट डालने पहुंचे लोग
काजा। हिमाचल प्रदेश के दुर्गम जिला लाहुल स्पीति( Lahul Spiti) के काजा खंड के तहत दो पंचायतों में रविवार को शांतिपूर्वक तरीके से मतदान(voting) संपन्न हुआ। दोनों पंचायतों में कुल 1876 मतदाता थे। इनमें से 1197 ने मतदान किया। ऐसे में दोनों पंचायतों का कुल मतदान 63.80 फीसदी रहा। आज काजा खंड की काजा और खुरीक पंचायत में मतदान हुआ है। इसके अलावा 11 पंचायत पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए है।
यह भी पढ़ें: Himachal Panchayat Election:ठंड के बीच सुबह मतदान करने पहुंचे लोग, लग गई कतारें
खंड विकास अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि काजा में रविवार को तापमान माइनस 7 रहा। लेकिन इसके बावजूद लोगों ने मतदान में काफी रुचि दिखाई। दोनों पंचायतों में अच्छा मतदान हुआ है। नए मतदाताओं में काफी उत्साह रहा। कोविड नियमों के तहत शांतिपूर्वक ढंग से मतदान संपन्न करवाया गया। इसके बाद मतगणना जारी हो चुकी है और जन्द नतीजे आएंगे।