-
Advertisement

नादौन में छेड़छाड़ पर हंगामा, भारी भीड़ से तनावपूर्ण हुई स्थिति; मौके पर पहुंचा भारी पुलिस बल
नादौन। हमीरपुर (Hamirpur) जिला के नादौन बस अड्डा पर सोमवार शाम उस वक्त उस वक्त बड़ा हंगामा हो गया जब एक मामूली सी बात को लेकर एक व्यक्ति और छात्रों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद व्यक्ति ने अपने आप को एक दुकान में घुसकर बंद कर लिया। करीब 2 घंटे तक व्यक्ति अंदर ही रहा। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बड़ी मुश्किल से हालात पर काबू पाया। एसपी हमीरपुर जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने उक्त व्यक्ति को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस उसे थाना ले गई।
यह भी पढ़ें: Breaking: मनाली में ब्यास पर बना अस्थायी पुल टूटा, तीन बच्चों सहित चार लोग नदी में बहे
मिली जानकारी के अनुसार कुछ युवाओं में से एक युवक का आरोप था कि उसकी माता के साथ उक्त व्यक्ति ने फोन पर गाली गलौज की है। घटना के दौरान युवा इतने उत्तेजित थे कि उन्होंने लगभग 2 घंटे तक दुकान के अंदर घुसे व्यक्ति को बाहर नहीं निकलने दिया। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति जब बस अड्डा के पास पहुंचा तो कुछ युवाओं ने उस व्यक्ति पर हमला कर दिया। जिससे व्यक्ति घबरा गया। घबराए व्यक्ति ने भी जवाब दिया और एक युवक पर हमला (Attack) कर उसे घायल कर दिया। इसके बाद मामला और गंभीर हो गया और काफी देर तक कशमकश चलती रही। जैसे ही युवक को थाने में ले जाया गयाए एक कांग्रेसी नेता ने बीजेपी मुर्दाबाद का नारा लगा दिया। नारा लगाते ही लोग उस पर भड़क उठे। उसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को भी काफी मशकत करनी पड़ी। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कियाग गया था। एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा के हस्तक्षेप से मामले को सुलझाया गया। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।