-
Advertisement
नाचन के मौवोसेरी में खाली जमीन तलाशने पहुंचे एसडीएम का लोगों ने किया घेराव
People Gharao SDM Gohar: गोहर। सरकार के आदेश पर डीसी मंडी ( DC Mandi) का फरमान लेकर नाचन क्षेत्र के मौवोसेरी में सरकारी खाली जमीन तलाश करने पहुंचे एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट (SDM Gohar Laxman Singh Kanet) का स्थानीय लोगों ने घेराव कर दिया। लोगों के आक्रोश के बीच एसडीएम को बिना जमीन तलाश किए वापिस लौटना पड़ा। नेरचौक मेडिकल कालेज (Nerchowk Medical College) की जमीन को लेकर लड़ाई लड़ रहे मीर बक्श के न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के बाद प्रदेश सरकार में हड़कंप मच गया है। मंडी जिला में कहां- कहां जमीन खाली है। इसे लेकर जिला प्रशासन ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को जमीन तलाश करने के निर्देश जारी किए हैं। ताकि मीरबक्श को कॉलेज के बदले कहीं और जमीन दी जा सके। इसी कड़ी में जब शुक्रवार को एसडीएम गोहर मौवीसेरी में कृषि विभाग की जमीन ( Agriculture Department land) देखने पहुंचे तो मौवीसेरी में ग्रामीणों ने एसडीएम गोहर का घेराव कर दिया। जिसके बाद उन्हें वापिस लौटना पड़ा।
विधायक विनोद कुमार व जिला परिषद उपाध्यक्ष लोगों के साथ रहे मौजूद
ग्रामीणों के साथ नाचन के विधायक विनोद कुमार (MLA Nachan Vinod Kumar)और जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश चंदेल उपस्थित रहे। जन प्रतिनिधियों ने भी ग्रामीणों का पक्ष लेकर एसडीएम को वापिस लौट जाने का आग्रह किया। ग्रामीणों ने प्रशासन गो बैक (Administration Go Back) के नारे भी लगाए। क्षेत्र के ग्रामीणों ने दो टूक शब्दों में कहा है कि यह जमीन कृषि फार्म के लिए यहां के लोगों ने सरकार को दी है। लोगों ने कहा कि यहां किसी दूसरे क्षेत्र के व्यक्ति को कतई बसने नहीं दिया जाएगा। नाचन के विधायक विनोद कुमार ने कहा कि सरकार और राजस्व विभाग (Govt and Revenue Department)को यह पता ही नहीं है कि उनके पास कितने जमीन है। विधायक विनोद ने कहा कि सरकार अगर मौवीसेरी में कृषि से सम्बंधित कोई संस्थान खोले तो उसका स्वागत है। मगर दूसरे विस क्षेत्र के किसी व्यक्ति को यहां बसाना लोग कतई बरदाश्त नहीं करेंगे। इससे पहले एसडीएम ने गड़ाहरी फार्म का भी दौरा किया और नलहास में भी जमीन की तलाश को लेकर प्रशासन छानबीन कर रहा है। जिसका बड़ा विरोध होने की तैयारी है। एसडीएम लक्ष्मण सिंह कनेट ने बताया कि डीसी के आदेश पर वे मौवीसेरी गए थे। जहां लोगों के विरोध पर उन्हें वापस लौटना पड़ा।
-संजीव कुमार
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group