-
Advertisement
युवक से मारपीट मामले में आया नया मोड, अब धारा 307 के तहत केस दर्ज
मंडी । पीजीआई (PGI) में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे घांगल निवासी नरेंद्र की मारपीट केस (Assault Case) में अब नया मोड़ आ गया है। पुलिस थाना धनोटू के तहत पुलिस ने अब आईपीसी (IPC) की धारा 307 के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं, मंगलवार को मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई ना होता देख परिजनों व पंचायत प्रतिनिधियों ने समाजसेवी ब्रह्मदास चौहान की अगुवाई में एएसपी मंडी (ASP Mandi) आशीष शर्मा से मुलाकात की और उसके बाद धनोटू पुलिस थाना में पहुंचकर थाने का घेराव कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार (Arrest) करने की मांग की।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: अवैध खनन रोकने गए वन रक्षक पर डंडे लेकर टूट पड़े माफिया; मामला दर्ज
घायल नरेंद्र कुमार की माता शकुंतला देवी ने बताया कि बेटे के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद उसके सिर सहित शरीर के अन्य भागों पर गंभीर चोट आई हैं, जिसके चलते बेटे का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) में चल रहा है। वहीं, नरेंद्र कुमार के मामा रूप सिंह ने बताया कि भांजे के पूरे मामले को लेकर उन्हें पूरी तरह से गुमराह किया गया है। पहले बताया गया कि नरेंद्र सड़क हादसे (Road Accident) में घायल हुआ है, जब पूछताछ की गई तो बताया गया नरेंद्र के साथ मारपीट हुई है। वहीं, उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में लड़की को भगाने के आरोप में युवक के परिजनों से मारपीट
उधर, मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी धनोटु बोधराज ने बताया कि पुलिस ने मारपीट की घटना में जांच को आगे बढ़ाते हुए अब धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में गहनता से जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।