-
Advertisement

पीठ पर फसल लादे पैदल चल रही जिंदगी, क्योंकि सड़क बंद है- लगघाटी का हाल
कुल्लू। कुल्लू जिला मुख्यालय से सटी लगघाटी के दड़का से भूमतीर जाने वाली सड़क पिछले डेढ माह से बंद (Road Block) है। मजबूरी में तीन पंचायतों के किसान अपनी पीठ पर फसल लादकर मंडी में पहुंचाना पड़ रहा है। वहीं, नौकरीपेशा और स्कूल-कॉलेजों के छात्रों को पैदल ही सफर करना पड़ रहा है। सड़क बंद है तो बसें भी नहीं चल रही हैं।
लगघाटी, भूमतीर, भल्याणी ब्राह्मण पंचायत के प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त कुल्लू (DC Kullu) आशुतोष गर्ग से मिलकर उन्हें सड़क सुधरवाने का ज्ञापन दिया है। डीसी ने लोक निर्माण विभाग को जल्द ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़े:पंडोह के पास चार दिन बाद बहाल हुआ हाईवे, 1500 से ज्यादा वाहन निकाले
गिर रहे हैं ठेकेदार के लगाए डंगे
स्थानीय निवासी चुनी लाल ने कहा कि डेढ़ महीने से तीन पंचायतों के आने-जाने का रास्ता बंद है। सड़क सुधरने में देरी से लोगों को बस सुविधा भी नहीं मिल पा रही है। नौकरीपेशा व्यक्तियों, स्कूल-कॉलेज के छात्रों और आम जनता को मजबूरी में पैदल चलना पड़ रहा है। लोगों ने ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि सड़क सुधारने के लिए ठेकेदार की ओर से बार-बार डंगे लगाए जाते हैं और वे गिर जाते हैं। ग्राम पंचायत भूमतीर की प्रधान निर्मला देवी ने कहा कि सेब का सीजन शुरू हुआ है। सड़क बंद होने से बागवानों को मुख्य सड़क तक उपज पहुंचने के लिए अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है।