-
Advertisement
धनतेरस पर बिका 30 हजार करोड़ का सोना-चांदी, पिछले साल से डेढ़ गुना ज्यादा
नई दिल्ली। दिवाली के पहले दिन धनतेरस (Dhanteras) पर शुक्रवार को 50 हजार करोड़ का कारोबार हुआ। इसमें 30 हजार करोड़ का सोना-चांदी (Gold And Silver) और बाकी 20 हजार करोड़ के सामानों की बिक्री हुई। बाजार में रौनक इस कदर रही कि दिल्ली में कल रात से हो रही बारिश (Rain In Delhi) का भी ग्राहकी पर कोई असर नहीं पड़ा।
कंफेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAT) के मुताबिक देश भर में 50 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा का व्यापार हुआ। 30 हजार करोड़ रुपये का व्यापार तो सिर्फ सोना और चांदी का हुआ। दिल्ली के बुलियन मार्केट (Bullion Market) में सुबह से ही भारी भीड़ है। पिछले साल के मुकाबले इस साल डेढ़ गुना ज्यादा ग्राहक हैं। इसलिए बिक्री भी जबरदस्त हो रही है। उनके मुताबिक आम दिनों में तो शाम में सात बजे ही बुलियन मार्केट बंद हो जाता है। धनतेरस पर आधी रात तक कारोबार चलने की संभावना है।
50 हजार करोड़ का कारोबार
कैट का अनुमान है कि देश भर में 50 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा का व्यापार हुआ। अकेले दिल्ली में ही 5 हज़ार करोड़ रुपये के व्यापार हुआ। धनतेरस के दिन गणेश, लक्ष्मी, कुबेर की मूर्तियां या चित्रों को ख़रीदा जा रहा है। आज के दिन मोटर वाहन, सोने-चांदी के ज़ेवर, बर्तन, रसोई के उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुएं (Electronics Items) भी खूब बिक रहे हैं।
30 हजार करोड़ के सोना-चांदी बिके
कैट का कहना है कि आज सोने-चांदी की कुल बिक्री करीब 30 हजार करोड़ रुपये की रही। इसमें सोने का हिस्सा 27 हजार करोड़ रुपये का जबकि चांदी का हिस्सा करीब 3000 करोड़ रुपये का रहा है। पिछले साल धनतेरस पर यह कारोबार करीब 25 हज़ार करोड़ रुपये का रहा था। गत वर्ष सोने के दाम 52000 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि इस बार यह 62,000 प्रति 10 ग्राम है। दूसरी ओर चांदी पिछली दीवाली 58,000 भाव से बिकी थी और अब 72,000 रुपये प्रति किलो के दाम हैं। एक अनुमान के अनुसार आज धनतेरस पर देश मे लगभग 41 टन सोना और तकरीबन 400 टन चांदी के गहने ओर सिक्के की बिक्री हुई।