-
Advertisement
हिमाचल: चुनावी जनसभा में गूंजे “पीओके चाहिए” के नारे, जाने पूरा मामला
पालमपुर। हिमाचल में बीजेपी की एक चुनावी जनसभा (Election Rally) में पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) चाहिए के नारे लगने शुरू हो गए। यह नारे जिला कांगड़ा (Kangra) के जयसिंहपुर में बीजेपी के स्टार प्रचारक राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) की चुनावी जनसभा में लगे। बता दें कि केंद्रीय रक्षा मंत्री जैसे ही जयसिंहपुर में चुनावी सभा करने पहुंचे तो वहां पर लोगों ने उनके सामने “पीओके चाहिए” के नारे लगाने शुरू कर दिए। जिस पर राजनाथ सिंह मुस्कराने लगे और लोगों से कहा कि धैर्य रखिए, धैर्य।
जयसिंघपुर, हिमाचल प्रदेश में चुनावी जनसभा
https://t.co/9t0eXOmNCl— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 3, 2022
बता दें कि इससे पहले करीब एक सप्ताह पहले ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शौर्य दिवस पर कश्मीर में भी कुछ ऐसी ही बात कही थी। रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान (Pakisthan) को चुनौती दी थी कि पीओके (POK) के साथ जो पाकिस्तान ने किया है, उसे उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। कश्मीर में राजनाथ सिंह ने कहा था कि हमने कश्मीर का विकास शुरू कर दिया है और तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हम गिलगित-बाल्टिस्तान नहीं पहुंच जाते। रक्षा मंत्री के इस दावे के बाद दो दिन पहले श्रीनगर में चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एडीएस औजला कह चुके कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर ;पीओकेद्ध के शेष हिस्सों पर फिर से भारत का कब्जा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सेना को सिर्फ सरकार के आदेश का इंतजार है।