-
Advertisement
Big News: बाहरी प्रदेशों में फंसे लोगों को अब करना पड़ सकता है इंतजार, हिमाचल में Corona Testing पर रहेगा अब जोर
शिमला। हिमाचल में यकायक ही कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा है कि हम वाकिफ थे कि मामले बढ़ेंगे, क्योंकि बाहर से बहुत सारे लोग आए हैं। उन्होंने कहा कि मानवीय आधार पर हमने लोगों की घर वापसी की, वे वहां पर संकट में थे, ऐसे में वहां उनको छोड़ना ठीक नहीं था, हमने मदद की है। अभी जो भी लोग आए हैं वे सभी इस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन (Institutional quarantine) किए गए हैं, वहीं पर उनके टेस्ट हुए और पाॅजिटिव (Positive) पाए गए।
यह भी पढ़ें: Big Breaking : हिमाचल को कोरोना का डंक, कांगड़ा में 6 नए Positive, एक ही दिन में 11 का आंकड़ा
उन्होंने कहा कि अभी हम लोगों को कुछ समय के लिए बाहर से लाने पर विराम देंगे, और टेस्टिंग (Corona Testing) पर जोर देंगे। प्रदेश में 1000 से अधिक सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं। सीएम के इस वक्तव्य से साफ संकेत मिल रहे हैं कि सरकार अब बाहरी राज्यों में फंसे लोगों की 31 मई के बाद वापसी पर रोक लगा सकती है।
मुकेश अग्निहोत्री राजनीति कर रहे
प्रदेश के भीतर ट्रांसपोर्ट (Transport) व्यवस्था शुरू करने के संबंध में सीएम जयराम ने कहा कि सरकार का अभी इसे शुरू करने का इरादा नहीं है। हमने कुछ स्थानों पर एक घंटे की छूट बढ़ाई है, जहां पर अधिक मामले आ रहे हैं वहां पर फिर से विचार करेंगे। विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने पर सीएम जयराम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) राजनीति कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कांगड़ा में बाल कटवाने को अभी करना होगा हफ्ते भर का इंतजार, Stamp Vendors दो दिन खुलेंगे
देश व दुनिया इस समय घोर संकट में हैं और इस तरह की राजनीति सही नहीं है। ऐसा नहीं है कि कोई इसका इलाज खोज लाए हो, अनावश्यक ढंग से इस तरह की बातें नहीं होनी चाहिए। क्वारंटाइन सेंटरमें सुविधाओं की कमी को लेकर विपक्ष के आरोप का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि बाकि राज्यों की तुलना में हिमाचल (Himachal) में हालत बेहतर है। अगर उनको कहीं कोई कमी नजर आती है तो वो बात स्पष्ट करनी चाहिए। वो पंजाब व राजस्थान से हिमाचल की तुलना कर सकते हैं जहां पर कांग्रेस की सरकारें हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group