-
Advertisement

फूलों से सजे ट्रैक्टर पर बैठकर दुल्हन ब्याहने पहुंचा दूल्हा, स्टाइल देख दंग रह गए लोग
शादी (Wedding) तो हर किसी के लिए खास दिन होता है। सभी चाहते हैं कि ये दिन उनके लिए यादगार बने और इस दिन वो कुछ खास करें। लोग काफी कुछ नया ट्राई भी करते हैं। कुछ लोग तो मजाक बन कर रह जाते हैं, लेकिन कुछ सचमुच में लोगों को भा जाते हैं और वायरल न्यूज (Viral News) बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ किया एक दूल्हे ने जिसका स्वैग देखने लायक है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब चर्चा में है।
इस दूल्हे ने कुछ ऐसा किया, जिसे लोग देखते रह गए। जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं एक दूल्हा सज-धजकर ट्रैक्टर (Tractor) पर बैठकर शादी करने के लिए पहुंचता है। फूलों से सजे इस खूबसूरत ट्रैक्टर पर दूल्हे के साथ दो बच्चे भी हैं।
यह भी पढ़ें: बोतल उठाई, ढक्कन खोला और गटागट पी गया बंदर, देखिए ये वायरल वीडियो
View this post on Instagram
दूल्हा पूरे स्वैग के साथ डांस भी कर रहा है। दूल्हे का अंदाज देखकर एक पल के लिए वहां मौजूद लोग दंग रह गए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ‘witty_wedding’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। कुछ लोग इस वीडियो पर मजे भी ले रहे हैं और कुछ दूल्हे के स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं।