-
Advertisement
करसोग में मकान में लगी आग, जिंदा जल गया शख्स
Fire: करसोग। जिला मंडी के तहत करसोग में एक दर्दनाक घटना हुई है। यहां पर एक में मकान में आग (House caught Fire) लगने से उसमें रह रहा एक शख्स जिंदा जल( Person burnt alive) गया। आग लगने की यह घटना देर रात हुई है।
करसोग( karsog)के निकट बढारनू गांव में एक स्लेटपोश मकान में आग ( Fire) लग गई और मकान में रह रहा कृष्ण चंद( 50) पुत्र प्रकाश चंद जिंदा जल गया। आसपास के लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर पुलिस ( Police)ने मौके पर पहुंच मामला दर्ज कर लिया है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…
Tags