-
Advertisement
Bilaspur में पकड़ी चिट्टे की खेप, स्वारघाट जा रहा था बिहार निवासी पैकेट लेकर
बिलासपुर। जिला पुलिस की सुरक्षा शाखा की टीम ने स्वारघाट( Swarghat) के समीप नालियां नामक स्थान पर एक व्यक्ति से चिट्टा बरामद किया है। टीम की ओर से चंडीगढ़-मनाली एनएच ( Chandigarh-Manali NH) पर नालियां गांव के समीप नाका लगा रखा था। इसी दौरान कीरतपुर की तरफ से एक व्यक्ति पैदल चला आ रहा था। जैसे ही इस व्यक्ति की नजर पुलिस ( Police) पर पड़ी युवक ने भागने की कोशिश की लेकिन भागते भागते वह सड़क पर गिर पड़ा। गिरते ही इसके हाथ से एक पैकेट सड़क पर गिर गया। पुलिस की टीम ने जब पैकेट खोला तो उससे 194.68 चिट्टा बरामद किया।
गौरतलब हो कि जिला बिलासपुर की सुरक्षा शाखा की टीम ने चिट्टे की सबसे बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। व्यक्ति की पहचान रणधीर कुमार (35) पुत्र जगत राम निवासी गांव व डाकघर अमरपुर जिला बेगूसराय बिहार के रुप में हुई है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले कर पुलिस थाना स्वारघाट के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी करवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी नैना देवी संजय शर्मा ने की है। पूछताछ में व्यक्ति ने बताया कि उसने इस खेप को स्वारघाट पहुंचाना था। सुरक्षा शाखा की इस टीम की सतर्कता की वजह से बड़ी कामयाबी हासिल हुई है ।