-
Advertisement
धर्मशाला में दर्दनाक हादसे में व्यक्ति की मौत, बेटियों को छोड़ने जा रहा था स्कूल
धर्मशाला में एक दुख हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। कैंट रोड धर्मशाला में रह रहा यह व्यक्ति अपनी बेटियों को स्कूल छोड़ने जा रहा था कि बाइक स्टार्ट करते ही उसका संतुलन बिगड़ा और बाइक के साथ खाई में जा गिरा। घायल अवस्था में उसे धर्मशाला असप्ताल में लाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया ।
यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान में भूकंप से तबाही, 280 लोगों की गई जान, 250 घायल
जानकारी के अनुसार संजय कुमार ( 38 ) निवासी दरिणी कैंट रोड़ धर्मशाला में किराए के मकान में रहता था। आज सुबह आठ बजे जब अपनी दो बोटियों को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा था। जैसे ही बाइक पर बैठा उसी समय संतुलन बिगड़ने से नीचे तीस फ़ीट की खाई में गिर गया । इस हादसे में इसके सिर पर चोट लग गई। उसे घायल अवस्था में धर्मशाला अस्पताल पहुंचाया गया, वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि संजय की तीन बेटियां है। सबसे बड़ी बेटी की उम्र लगभग 7 साल है। लगभग 1 साल पहले ही संजय के भाई की भी एक बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी । घटना के बाद धर्मशाला पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।