- Advertisement -
हिमाचल प्रदेश में ऊपरी शिमला में हादसे लगातार हो रहे हैं। शिमला जिला के रोहड़ू में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल है। यह हादसा ठियोग हाटकोटी मुख्य सड़क मार्ग पर पनोतीधार के पास हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात को कार में सवार 2 व्यक्ति जुब्बल से हाटकोटी की तरफ जा रहे थे। इसी बीच पनोतीधार के पास उनकी कार खाई में गिर गई। हादसे में लोक बहादुर नाम के व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सुंडली निवासी सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सुनील को जुब्बल अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवाया। डीएसपी रोहडू चमन लाल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी। हादसा कैसे हुआ इसका अभी पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -