-
Advertisement
ऊनाः सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत, स्कूटी के आगे आया था बैल
ऊना। जिला के अंब उपमंडल के तहत पक्का परोह में पेश आए दर्दनाक सड़क हादसे में 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान शाम सुंदर पुत्र नोरया राम निवासी प्रताप नगर, अंब के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक शाम सुंदर निवासी प्रताप नगर मंगलवार रात्रि अपनी एक्टिवा पर सवार होकर पक्का परोह के समीप से गुजर रहे थे। इसी दौरान अचानक स्कूटी के आगे बैल आने से अनियंत्रित होकर स्कूटी सहित सड़क पर गिरने से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से व्यक्ति को सीएचसी अंब के बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां से गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। जिसकी पीजीआई में मौत हो गई। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- मनाली के भजोगी नाला में आई बाढ़, वोल्वो बस स्टैंड व घरों में घुसा पानी
इसके अलावा थाना बंगाणा के तहत नलवाड़ी में पुलिस ने एक कार चालक को चिट्टे के साथ काबू किया है। पुलिस ने व्यक्ति को 2.71 ग्राम चिट्टा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बंगाणा पुलिस देर शाम नलवाड़ी में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक कार की तलाशी ली, जिससे 2.71 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पूछताछ करने पर युवक की पहचान रवि शर्मा निवासी बुधान के रूप में हुई। डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने रवि के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।