-
Advertisement
ये कैसा विरोध! सोलन में समुदाय विशेष के शख्स को प्रदर्शनकारियों ने मारे थप्पड़- वीडियो देखें
Mosque Dispute Violent Protest At Solan:सोलन: हिमाचल में संजौली मस्जिद विवाद (Mosque Dispute) के बाद जगह- जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदेश भर में व्यापारी वर्ग और हिंदू संगठन विरोध स्वरूप कुछ समय के लिए बाजार बंद रख रहे हैं। आज सोलन में उस दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब व्यापारी और हिंदू संगठनों का जुलूस माल रोड( Mall Road) पर पहुंचा। वहां पर अधेड़ उम्र का विशेष समुदाय से संबंधित एक व्यक्ति खड़ा था। उसे देखकर भीड़ में से कुछ लोगों ने उस पर थप्पड़ बरसाने शुरु कर दिए। हालांकि कुछ लोगों ने रोकने का प्रयास भी किया लेकिन लोग नहीं रुके और उस शख्स के साथ धक्कामुक्की की थप्पड़( Slap) भी लगाए।
इससे पहले जब कुछ व्यापारियों ने व्यापार मंडल (Vyapaar Mandal)के बाजार बंद आवाहन के बावजूद दुकानें ( Shops)खुली रखी तो गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए कहा, ‘सोलन में रहना होगा तो जय श्रीराम कहना होगा’। व्यापारी भड़क गए और उनकी दुकानों के बाहर प्रदर्शन किया। पुलिस ( Police) ने समझाने पर गुस्साए प्रदर्शनकारी शांत हुए और बाजार में आक्रोश रैली निकाली।
– नरेंद्र