-
Advertisement
Britain के रास्ते जर्मनी से हिमाचल लौटा व्यक्ति पॉजिटिव, नए स्ट्रेन की पुष्टि को पुणे भेजी Report
ऊना। कोरोना के नए स्ट्रेन के हल्ले के बीच जिला ऊना (Una) से फिलहाल अच्छी खबर नहीं आ रही है। जर्मनी (Germany) से लौटे जिला के मैहतपुर निवासी एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आई है। इससे हड़कंप मच गया है। हड़कंप मचने का बड़ा कारण यह है कि जिस विमान से व्यक्ति लौटा है, वह ब्रिटेन में रूका था। यह व्यक्ति 29 नवंबर को जर्मनी से भारत लौटा है। इसके विमान का स्टॉप ब्रिटेन में होने के कारण ब्रिटेन (Britain) से लौटने वाले लोगों की सूची में इसका नाम शामिल है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब एतिहात के तौर पर इसका सैंपल कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि के लिए एनआईवी NIV पुणे भेजा गया है। वहीं, ब्रिटेन से लौटे बाकी 3 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।
यह भी पढ़ें: #HP_Corona: ठीक होने वालों का आंकड़ा 50 हजार पार, आज कितने केस- कितने ठीक- जाने
बता दें कि यूके में कोरोना के नए स्ट्रेन का पता चलने के बाद भारत सहित पूरे हिमाचल में अलर्ट (Alert) जारी है। हिमाचल में यूके से आने वाले लोगों की पहचान कर उनके सैंपल लिए जा रहे हैं। पिछले कल सिरमौर में भी सैंपल लिए गए थे। इसमें एक की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। बाकी के सैंपल लिए जा रहे हैं। ऊना में भी तीन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। पर जर्मनी से लौटे मैहतपुर निवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सचेत हो गया है। नए स्ट्रेन की पुष्टि को सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) भेजा गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group