-
Advertisement
कोरोना फ्री की और बढ़ रहे हिमाचल को झटका
मंडी। कोरोना फ्री की और बढ़ रहे हिमाचल के लिए झटके वाली खबर है। आज 11वें दिन कोरोना पॉजिटिव का नया मामला सामने आया है। यह मामला मंडी जिला से आया है। मेडिकल कॉलेज नेरचौक में जांच सैंपल में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अब हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 41 पहुंच गया है। हिमाचल में एक्टिव मामले 2 हो गए हैं। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मंडी जिला के जोगिंद्रनगर उपमंडल का रहने वाला है। यह मंडी जिला को पहला कोरोना पॉजिटिव मामला है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति बीती 29 अप्रैल को दिल्ली से जोगिंद्रनगर स्थित अपने घर आया था। घर आने के बाद से इसे होम क्वारंटाइन में रखा गया था। इसे बुखार लगे थे, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसका सैंपल जांच के लिए लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज भेजा था। जहां जांच के दौरान सैंपल पॉजिटिव पाया गया। वहीं सीएमओ मंडी डॉ. जीवानंद चौहान ने बताया कि व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और स्वास्थ्य विभाग की टीम को उसके घर भेज दिया गया है। वहीं डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जहां पर व्यक्ति का घर है उसके आस पास के तीन किमी के दायरे को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।