-
Advertisement
नए स्ट्रेन के हल्ले के बीच UK से लौटा #Kangra का व्यक्ति पॉजिटिव, पुणे भेजे सैंपल
शिमला। यूके (UK) में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन (New Strain) के बाद भारत सहित पूरे विश्व में अलर्ट है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को विदेश खासकर यूके से आए लोगों का पता लगाकर सैंपल जांच करने के निर्देश दिए हैं। हिमाचल में अब तक विदेश से लौटे दो लोग कोरोना (Corona) पॉजिटिव पाए गए हैं। नए स्ट्रेन की पुष्टि को इनके सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) पुणे को भेजें गए हैं। दो या तीन दिन में इनकी रिपोर्ट आने की संभावना है। बता दें कि हिमाचल में पिछले दो महीनों के बीच विदेश खासकर यूके से लौट कर आए 51 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: भारत में पहली बार मिले #Britain वाले कोरोनावायरस के New Strain से संक्रमित , 6 निकले पॉजिटिव
इनमें से ज्यादातर लोग यूके से आए हैं।दो व्यक्तियों में एक ऊना (Una) के मैहतपुर का है। यह व्यक्ति 29 नवंबर को ब्रिटेन के रास्ते जर्मनी से भारत लौटा है। दूसरा व्यक्ति कांगड़ा जिले से संबंधित है़ जोकि यूके से लौटा है। हिमाचल के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने साफ किया कि विदेशों से आए सभी लोगों को निगरानी में रखा गया है। दो लोगों को छोड़ कर किसी में भी संक्रमण नहीं पाया गया है। दोनों संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेशन (Isolation) में रखा गया है और नए स्ट्रेन को लेकर दोनों के सैंपल वायरोलॉजी सेंटर पुणे को भेजे गए हैं और जल्द इसकी रिपोर्ट आने पर ही साफ हो पाएगा कि इनमें इसके लक्षण हैं या नहीं।स्वास्थ्य सचिव ने लोगों से अपील की है कि इसे लेकर घबराएं नहीं और कोरोना को लेकर जिस तरह की एहतियात पहले से बरत रहे हैं, उसका सख्ती से पालन करें।