- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur) ने कहा कि कोरोना के नए स्ट्रेन ( New Strain of Corona) को लेकर हिमाचल सतर्क है। विदेशों से हिमाचल आ रहे नागरिकों पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार केंद्र सरकार ( central Govt)की एडवाजरी के मुताबिक एहतियात बरत रही है। हिमाचल में स्वास्थ्य विभाग (Health Department)ने ट्रेसिंग का अभियान चलाया हुआ है। नए स्ट्रेन को लेकर सभी नियमों और गाइडलाइंस का पालन करने के लिए कहा गया है।
समाज सेविका और लेखन साहित्य से जुड़ी प्रबुद्ध महिला थी संतोष शैलजा
पूर्व सीएम शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा के निधन पर सीएम जयराम ठाकुर ने शोक जताया है। उन्होंने कहा कि निजी तौर पर भी उनके लिए बड़ी हानि है। वे समाज सेविका और लेखन साहित्य से जुड़ी प्रबुद्ध महिला थी। उनके देहांत से पूरे साहित्य जगत का भी नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा प्रदेश पूर्व सीएम शांता कुमार व उनके परिवार के साथ खड़ा है। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी संतोष शैलजा के निधन पर शोक जताते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
- Advertisement -