-
Advertisement

एक ऐसा शख्स जिसके पास हैं बांग्लादेश-श्रीलंका से भी ज्यादा लड़ाकू विमान-Video
क्या आपके कभी ऐसा सोचा या सुना कि एक ऐसा शख्स है जिसके पास बांग्लादेश-श्रीलंका से भी ज्यादा (Fighters Plane) लड़ाकू विमान हैं। आज हम आपको उसी शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं। 89 वर्षीय मिशेल पोंट ऐसे शख्स हैं जिनके पास दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट फलीट है। फ्रांस के (France’s Beyoncé Town) बिओने टाउन में रहने वाले मिशेल पोंट (Michel Pont) के पास जो फलीट है उसमें 110 लड़ाकू विमान शामिल हैं। ग्लोबल फायर इंडेक्स के मुताबिक (Bangladesh) बांग्लादेश के पास कुल 90 लड़ाकू विमान हैं,जबकि श्रीलंका (Sri Lanka)के पास कुल 76 एयरक्राफ्ट हैं जिसमें हेलीकॉप्टर भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट की केंद्र को फटकार-दिल्ली को आज नहीं दी ऑक्सीजन तो होगी अवमानना की कार्रवाई
खैर हम बात कर रहे हैं मिशेल पोंट की,जिनके फलीट में वर्ष 2019 के दौरान अमेरिका का एफ-16 शामिल (F-16 of America) हुआ है। मिशेल पेशे से पायलट रह चुके हैं। वे दुनिया में अकेले ऐसे शख्स हैं जिनके पास इतनी बड़ी संख्या में हवाई जहाज हैं। ये सभी जहाज उनके गार्डन में खडे रहते हैं। उनका नाम गिनीज बुक आॅफ रिकॉर्ड (Guinness Book of Records) में भी दर्ज है। ये अलग बात है कि इनके फलीट का एक भी जहाज उड़ान भरने की स्थिति में नहीं है।
बताया जाता है कि इस फलीट को देखने के लिए हर साल लगभग 50 हजार पर्यटक आते हैं। इसी कमाई से वह नए फाइटर प्लेन खरीदते हैं। ताकि उनके फलीट (Fleet) की संख्या बढ़ती रहे। कहा जाता है कि वर्ष 1980 में उन्होंने लड़ाकू विमानों (Fighter Aircraft) को इकट्ठा करने का काम शुरू किया था। उन्हें पहला विमान एक रेस जीतने पर सेना ने इनाम के तौर पर भेंट किया था। उसके बाद से वह इसी काम में जुट गए।