- Advertisement -
शिमला। मंहगाई से परेशान हो चुकी जनता के लिए बीता रोज राहत भरा रहा। केंद्र सरकार (Central Government) ने बड़ा फैसला लेते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम कम कर दिए हैं। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी (Central Excise Duty) आठ और डीजल पर छह रुपए कम कर दी। जिसके चलते पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव में सात रुपये प्रति लीटर तक कम गए हैं। केंद्र के इस फैसले के बाद हिमाचल में भी पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol and Diesel Prices) कम हो गए हैं। हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) की बात करें को यहां पर आज पेट्रोल 96.08 रुपए और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
जबकि बीते रोज शिमला शहर के विकासनगर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की कीमत करीब 105.58 रुपए और डीजल 89.40 रुपए प्रति लीटर और संजौली में पेट्रोल 105.83 व डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था, लेकिन आज रविवार से लोगों को नए रेट पर पेट्रोल और डीजल मिलने लगे हैं। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। इसी तरह से जिला कांगड़ा के धर्मशाला (Dharamshala) में अब पेट्रोल के दाम करीब 95.17 रुपए और डीजल 79.70 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। शनिवार को धर्मशाला में पेट्रोल दाम 104.87 व डीजल 86.70 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। वहीं देश और प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम कम करने के फैसले को सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने एक ऐतिहासिक फैसला बताया। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को राहत मिलेगी। वहीं पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 12 एलपीजी सिलेंडर में 200 रुपए सब्सिड़ी देने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इससे गरीब तबके को राहत मिलेगी।
- Advertisement -