-
Advertisement
Petrol-Diesel Rate: अगले हफ्ते से पेट्रोल-डीजल के रेट में लगेगी आग, कितने बढ़ेंगे दाम, यहां जानें
कच्चे तेल की कीमतों के आसमान में पहुंचने के साथ ही इस बात की संभावनाएं पहले से ही जताई जा रही है कि पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी होगी। हालांकि सवाल ये था कि ये बढ़ोतरी कब और कितनी होगी। अब एक ब्रोकरेज फर्म (Brokerage Firm) ने अनुमान दिया है कि अगले हफ्ते जब देश में जारी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) खत्म होंगे तो पेट्रोल और डीजल कीमतों में धीरे-धीरे बढ़त की शुरुआत देखने को मिल सकती है। फर्म कै अनुमान है कि फिलहाल तेल कंपनियों को घाटा खत्म करने के लिए ईंधन की कीमतों में 9 रुपए प्रति लीटर की बढ़त करने की जरूरत है। यानि कीमतें इसी स्तर पर रहती हैं तो कंपनियां (Companies) धीरे-धीरे पेट्रोल की कीमत 9 रुपए प्रति लीटर बढ़ा सकती है।
यह भी पढ़ें:Russia-Ukraine War: गैस सिलेंडर के बाद भारत के लोगों को एक और झटका, अब इनके बढ़े दाम
नुकसान में पहुंची तेल कंपनियां
ब्रोकरेज कंपनी जेपी मॉर्गन (Brokerage Company JP Morgan) ने एक रिपोर्ट में कहा कि अगले हफ्ते तक राज्यों के विधानसभा चुनाव समाप्त हो जाएंगे। अनुमान है कि इसके बाद ईंधन की दरें दैनिक आधार पर बढ़ सकती हैं। कच्चे तेल के दाम चढ़ने से सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation,), भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम को पेट्रोल और डीजल पर 5.7 रुपए प्रति लीटर का घाटा उठाना पड़ रहा है। जेपी मॉर्गन के मुताबिक तेल विपणन कंपनियों को सामान्य मार्केटिंग प्रॉफिट पाने के लिए खुदरा कीमतों में 9 रुपए प्रति लीटर या 10 प्रतिशत की वृद्धि करने की आवश्यकता है। घरेलू स्तर पर ईंधन की कीमतों में लगातार 118 दिन से कोई बदलाव नहीं किया गया है।
110 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंचा ब्रेंट
रूस से तेल की आपूर्ति में व्यवधान की आशंका से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल (Crude oil) का दाम 2014 के बाद पहली बार 110 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक पहुंच गए। आईईए के सदस्य देशों ने अपने स्ट्रेटजिक रिजर्व से 6 करोड़ बैरल तेल को जारी करने का फैसला लिया है, जो कि बाजार के अनुमानों से कम था। इसी वजह से कीमतों में उछाल देखने को मिला है। पेट्रोलियम मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ यपीपीएसीद्ध के मुताबिकए भारत जो कच्चा तेल खरीदता है उसके दाम एक मार्च को 102 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो गए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…