-
Advertisement
हमीरपुर के पेट्रोल पंप पर लटके ऑउट ऑफ आर्डर के बोर्ड, यहां- वहां भटक रहे लोग
हिमाचल के कई स्थानों पर पेट्रोल संकट पैदा हो गया है। शिमला के बाद हमीरपुर के पेट्रोल पंप पर आउट आफ स्टाक के बोर्ड लटक गए हैं। अपने – अपने वाहनों को लेकर लोग पेट्रोल पंप पर जा रहे हैं लेकिन वहां पर उन्हें पेट्रोल नहीं मिल रहा है। तेल कंपनियों की तरफ से आपूर्ति कम करने से पेट्रोल की कमी हो गई है। जो पेट्रोल आ रहा उसे भी बांट कर लोगों को दिया जा रहा है। यहां पर डीजल तो है लेकिन पेट्रोल की कमी हो गई है।
यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट की शिमला जल प्रबंधन निगम को फटकार- पूछा 4 साल में क्या किया
हमीरपुर शहर में काफी दिनों से पेट्रोल की कटौती हो रही है। यहां पर इंडियन ऑयल व एचपी के दो पेट्रोल पंप है। इन दोनों में डीजल तो है लेकिन पेट्रोल नहीं है। इसी के चलते मजबूरन वाहन चालकों को एक पेट्रोल पंप से दूसरे में भटकना पड़ रहा है। इनमें इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप सन 1975 में खोला गया था। उस समय पेट्रोल ₹1:33 और डीजल 69 रुपए प्रति लीटर था। यह पेट्रोल पंप उस समय से चल रहा है लेकिन आज यहां पर पेट्रोल नहीं मिल रहा है।
कई वाहनचालकों ने बताया कि वे पिछलो तीन चीर दिनों से इसी तरह से भटक रहे हैं। उन्हें पेट्रोल नहीं मिल रहा है। कुछ का कहना है कि इसमें ना तो सरकार की गलती है और ना ही प्रशासन की क्योंकि वाहनों की संख्या कोरोना काल के बाद बढ़ी हैं। हर एक घर में दो से तीन वाहन देखने को मिल रहे हैं। हमीरपुर स्थित एक पेट्रोल पंप मलिक का कहना है कि हमने 7 टैंकरों का आर्डर दिया था लेकिन अभी तक हमारे पास एक भी टैंकर नहीं पहुंचा है। पता नहीं क्यों सरकार इसकी और ध्यान नहीं दे रही है। जब से पेट्रोल की कीमतों मै कटौती हुई है ,तब से आए दिन ये समस्या देखने को मिल रही है।
उन्होंने बताया कि हम पैसा एडवांस में दे रहे हैं लोकिन हमें समय पर पेट्रोल के टैंकर नहीं मिल रहे हैं। एक सप्ताह में हमारे 11 टैंकर लगते हैं लेकिन हमें 4-5 टैंकर मिल रहे हैं। पेट्रोल पंप मालिक का कहना है कि 15,000 लीटर का हमने आर्डर दिया था लेकिन तेल कंपनी वाले आज से कल करते रहते हैं।