-
Advertisement
पूर्व CM धूमल ने पत्नी को पानी पिलाकर खुलवाया #Karvachauth का व्रत
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश समेत पूरे देश में बुधवार को करवा चौथ (Karvachauth) का पर्व बड़े धूम-धाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (Prem Kumar Dhumal) की पत्नी शीला धूमल ने भी चांद को देखकर व्रत खोला। इस दौरान उनके साथ प्रेम कुमार धूमल भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: निकल आया #Karvachauth का चांद: सुहागिनों ने रिज पर सरगी और पानी पीकर खोला व्रत
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whatsapp Group
सुहागिनों ने चांद को देख खोला व्रत pic.twitter.com/lzMbDhvE5S
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) November 4, 2020
Tags