-
Advertisement
Pin Valley | NDRF | Rescue Operation |
हिमाचल प्रदेश के पिन घाटी के कारा में फंसे भेड़ पालकों की 25 सदस्यीय टीम के साथ 3 पर्यटकों को एनडीआरएफ, आइटीबीपी पुलिस होमगार्ड व स्थानीय लोगों की मदद से आज रेस्क्यू किया गया। रविवार को पिन घाटी के कारा नामक स्थान में दो बार बादल फटे, जिस कारण भेड़ पालकों का दल बीच में फंस गया था। दोनों ओर नालों में पानी लगातार बढ़ता जा रहा था। ऐसे में उन्हें बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। लेकिन एनडीआरएफ के टीम कप्तान इंस्पेक्टर प्रेम नेगी की अगुवाई में रेस्क्यू अभियान चलाया गया । भेड़ पालकों के नौ में से चार टेंट बह गए थे। उन्हें राशन की भी समस्या थी। अब भेड़ पालकों को तो बाहर निकाला गया है लेकिन साढ़े चार सौ भेड़े वहीं छोड़ दी है।