-
Advertisement
अगर अभी तक नहीं मिली पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त तो ऐसे करें चैक
देशभर में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 12.44 करोड़ से अधिक किसान परिवार रजिस्टर्ड हैं। इन में से 10.57 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त पहुंच चुकी है। जबकि 2 करोड़ किसानों की दिसंबर-मार्च की किस्त पेंडिंग है। अगर आप भी दो करोड़ किसानों में शामिल है यानी आपको अभी तक पीएम किसान की किस्त नहीं मिली है तो आप पीएम किसान टोल फ्री नंबर, हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। आपको यहां से पता चल जाएगा सकता है कि आपकी किस्त कहां पर और क्यों अटकी है।
यह भी पढ़ें-हाईवे पर हिमाचल व बाहरी प्रदेशों के इलेक्ट्रिक वाहनों से टोल टैक्स नहीं होगा वसूल
वैसे तो किस्त ना आने की कई वजहें हो सकती हैं। जैसे आधार, अकाउंट नेम और बैंक अकाउंट नंबर में गलती। अगर ऐसा हुआ तो आपको आने वाली किस्त भी नहीं मिल पाएंगी। इसे आप ऑनलाइन पीएम किसान की वेबसाइट पर जाकर सही कर सकते हैं। आज हम आप को बता रहे हैं कि अगर कोई गलती हुई है तो आप उसे कैसे ठीक कर सकते हैं। तो चलिए सिलसिलेवार ढंग से आप को जानकारी देते हैं।
आपको सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
यहां आपको उपर की ओर एक लिंक फॉर्मर्स कॉर्नर दिखेगा
इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आधार एडिट का एक लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा, उस पर आप अपने आधार नंबर को करेक्ट कर सकते हैं
अगर आप ने खाता संख्या गलत भरी है और आप अपने खाता संख्या में कोई परिवर्तन कराना चाहते हैं तो आपको अपने कृषि विभाग कार्यालय में या लेखपाल से संपर्क करना होगा। वहां पर जाकर आप इसकी हुई गलती में सुधार करवा सकते हैं।
इतनी ही नहीं कई राज्यों में अपात्र किसान भी इसका लाभ उठा रहे थे। ऐसे किसानों पर सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गलत तरीके से पैसा लेने वाले तमिलनाडु, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और हिमाचल प्रदेश के आयकारदाता किसानों से सबसे ज्यादा पैसे की वसूली की गई है। बहुत से ऐसे किसानों के नाम 10 वीं किस्त से हटा दिए गए हैं।
स्टेटस चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें..
पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
यहां आपको राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा
यहां ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा।
नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या में से किसी एक विकल्प को चुनिए। इन तीन नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आए या नहीं।
आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई।
अगर अब भी नहीं मिली है तो मंत्रालय से ऐसे करें संपर्क
पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
ई-मेल आईडी: [email protected]