-
Advertisement
पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे लंबे गंगा विलास क्रूज को किया रवाना, पढ़े इसकी खासियतें
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा आज काशी से डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया की सबसे बड़ी नदी जल यात्रा ‘गंगा विलास’ क्रूज का शुभारंभ हुआ है। इससे पूर्वी भारत के अनेक पर्यटक स्थल वर्ल्ड टूरिज्म मैप में और प्रमुखता से आने वाले हैं। क्रूज़ टूरिज्म का ये नया दौर इस क्षेत्र में हमारे युवा साथियों को रोजगार-स्वरोजगार के नए अवसर देगा।विदेशी पर्यटकों के लिए तो ये आकर्षण होगा ही, देश के भी जो पर्यटक पहले ऐसे अनुभवों के लिए विदेश जाते थे… वो भी अब पूर्वी-उत्तर पूर्वी भारत का रुख कर पाएंगे। ये क्रूज 25 अलग-अलग नदियों से होकर गुजरेगा और जो लोग भारत के समृद्ध खान-पान का अनुभव लेना चाहते हैं ,उनके लिए भी ये बेहतरीन अवसर है। यानी भारत की विरासत और आधुनिकता का अद्भुत संगम हमें इस यात्रा में देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें- अब ईवीएम से नहीं,बैलेट पेपर से होगा मतदान-फिर यूं सच आया सामने
पहली यात्रा करने वाले स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक
यूपी के काशी से बांग्लादेश के रास्ते असम के डिब्रूगढ़ पहुंचने के लिए यह क्रूज 3200 किमी का सफर तय करेगा। एमवी गंगा विलास भारत में बनने वाला पहला क्रूज पोत है। यह 51 दिनों में 3,200 किलोमीटर का सफर तय करेगा। इस क्रूज के जरिए पहली यात्रा करने वाले स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटकों का वाराणसी बंदरगाह पर माल्यार्पण और शहनाई की धुनों के साथ स्वागत किया गया। क्रूज के निदेशक राज सिंह के अनुसार इस पांच सितारा चलित होटल में 36 पर्यटकों की क्षमता वाले 18 सुइट हैं। इसके अलावा इसमें 40 क्रू मेंबर्स के ठहरने की व्यवस्था है। आधुनिक सुविधाओं से लैस यह क्रूज 62 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा है। यह क्रूज विश्व धरोहर स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों, नदी घाटों और बिहार के पटना, झारखंड के शाहीगंज, पश्चिम बंगाल के कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों सहित 50 पर्यटन स्थलों को कवर करेगा।
सफर के लिए किराया 19 लाख रुपये
गंगा विलास क्रूज पर 51 दिनों के सफर के लिए किराया 19 लाख रुपये है,वहीं सुइट का रेट 38 लाख रुपये है। स्पेस के हिसाब से किराया घटने-बढ़ने की भी संभावना है। Antara Luxury River Cruises की वेबसाइट से बुकिंग की जा सकती है।हालांकि गंगा विलास क्रूज पर इस शानदार सफर के लिए एडवांस में ही बुकिंग हो चुकी है।अलग-अलग टूरिस्ट ग्रुप्स ने इसे बुक किया है। ऑपरेटिंग एजेंसी के अनुसार, गंगा विलास की पूरे 5 साल की एडवांस बुकिंग हो चुकी है और आगे कोई नई बुकिंग नहीं होनी है। क्रूज निदेशक ने कहा कि इस क्रूज पर एक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट है ताकि कोई भी सीवेज गंगा में न बहे, साथ ही एक फिल्ट्रेशन प्लांट है जो स्नान और अन्य उद्देश्यों के लिए गंगा के पानी को शुद्ध करता है।