-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/05/pm-modi-4.jpg)
अब तक 68 देशों का दौरा कर चुके हैं PM मोदी, आया कुल इतना खर्चा, मिले कई बड़े पुरस्कार
हमारे देश के पीएम नरेंद्र मोदी अक्सर अपनी विदेश यात्राओं को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब तक पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दुनिया के कुल 68 देशों की यात्रा कर चुके हैं। आज आपको बताएंगे कि साल 2014 से लेकर अब तक पीएम मोदी किन-किन देशों की यात्रा कर चुके हैं, इन यात्राओं पर अब तक कितना खर्च आया है और वे किन-किन पुरस्कारों से सम्मानित किए जा चुके हैं।
बता दें कि अभी पीएम नरेंद्र मोदी जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। फिलहाल, उन्होंने जापान (Japan) में जी-7 के शिखर सम्मेलन में शिरकत की और शांति, ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, जलवायु परिवर्तन, समृद्धि, खाद्य जैसे अहम मुद्दों पर बात रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की से भी मुलाकात की।
भारतीय पीएम की पहली यात्रा
पीएम नरेंद्र मोदी ऐसे पहले भारतीय पीएम हैं जिन्होंने ने पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) की यात्रा की है। पापुआ न्यू गिनी में पापुआ न्यू गिनी और फिजी के पीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी को वैश्विक नेतृत्व के लिए अपने-अपने देश का सर्वोच्च सम्मान- कंपैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी प्रदान किया, जो कि दुनिया में अब तक कुछ ही गैर-फिजी वासियों को दिया गया है।
किया गया सम्मानित
वहीं, पीएम मोदी को पलाऊ गणराज्य ने भी अपने सर्वोच्च सम्मान एकबल पुरस्कार से सम्मानित किया। जबकि, साल 2016 में सऊदी अरब ने गैर-मुस्लिम गणमान्य नागरिकों को दिए जाने वाले अपने सर्वोच्च सम्मान किंग अब्दुलअजीज अल सऊद से पीएम मोदी को सम्मानित किया था।
इसके अलावा साल 2016 में ही अफगानिस्तान ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान गाजी अमानुल्लाह खान पुरस्कार से सम्मानित किया था। इसके बाद फिर साल 2018 में फिलिस्तीन ने पीएम मोदी को ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन से सम्मानित किया।
साल 2019 में यूएई ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान जायेद मेडल से सम्मानित किया। इसी साल में रूस ने भी पीएम मोदी को ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू पुरस्कार और मालदीव ने निशान इज्जुद्दीन सम्मान और बहरीन ने द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां से सम्मानित किया।
वहीं, साल 2020 में अमेरिका ने पीएम मोदी को सर्वोच्च सैन्य सम्मान लीजन ऑफ मेरिट और साल 2021 में भूटान ने पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक अलंकरण, ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्याल्पो से सम्मानित किया।
मिले कई पुरस्कार
पीएम मोदी को दुनिया भर के प्रतिष्ठित सगंठनों द्वारा कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। पीएम मोदी को संयुक्त राष्ट्र चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवार्ड, सियोल शांति पुरस्कार, फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवार्ड, ग्लोबल गोलकीपर, ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरमेंट लीडरशिप जैसे कई अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है।
सबसे पहले की यहां यात्रा
पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले भूटान (Bhutan) की यात्रा की थी। इस यात्रा पर चार्टर्ड प्लेन का कुल खर्च 2 करोड़ 45 लाख 27 हजार 465 रुपए था।
एक ही बार की यात्रा
दुनिया के 36 देश ऐसे हैं जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने सिर्फ एक ही बार यात्रा की है। इन देशों में कई देश ऐसे भी हैं जहां किसी भारतीय पीएम ने यात्रा की हो। इन देशों में कतर, वियतनाम, वेटिकन सिटी, युगांडा, तुर्किये, तंजानिया, तुर्कमेनिस्तान, स्पेन, तजाकिस्तान, इटली, कनाडा, फिजी, बहरीन, मंगोलिया, फिलिपिंस, आयरलैंड, ईरान, इस्राइल, जॉर्डन, अर्जेंटिना, स्वीडन, डेनमार्क (Denmark), बेल्जियम, लाओस, मॉरीशस, फिलिस्तीन, मैक्सिको, पापुआ न्यू गिनी, मोजाम्बिक, पाकिस्तान, पुर्तगाल, नीदरलैंड, ओमान, केन्या, सेशेल्स और रवांडा शामिल हैं।
दो बार किया दौरा
विश्व के 16 देश ऐसे हैं जहां पीएम मोदी ने दो-दो बार यात्रा कर चुके हैं। इन देशों में मालदीव, म्यांमार, सऊदी अरब(Saudi Arab), बांग्लादेश, भूटान, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, इंडोनेशिया, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका, स्विट्जरलैंड, थाईलैंड और दक्षिण कोरिया शामिल हैं।
इन देशों में कई बार की यात्रा
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे का खर्च केंद्रीय गृह मंत्रालय वहन करता है। दुनिया के कई देश ऐसे हैं जहां पीएम मोदी कई बार यात्रा कर चुके हैं। पीएम मोदी अब तक ब्रिटेन, श्रीलंका (Srilanka) और उज्बेकिस्तान में तीन बार और सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात में चार बार यात्रा कर चुके हैं।
जबकि, रूस, चीन और नेपाल में पांच बार, फ्रांस (France) और जर्मनी में छह बार और अमेरिका और जापान में पीएम मोदी सात बार यात्रा कर चुके हैं।
आता है इतना खर्च
पीएम नरेंद्र मोदी के हर विदेश दौरे पर लगभग करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं। पीएम मोदी की ब्राजील की यात्रा पर चार्टर्ड प्लेन का कुल खर्च 20 करोड़ 35 लाख 48 हजार रुपए आया।
सबसे ज्यादा हुआ था खर्च
पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के लिए चार्टर्ड प्लेन पर सबसे ज्यादा खर्च हुआ था। 21 सितंबर से 28 सितंबर 2019 तक कुल 23 करोड़ 27 लाख नौ हजार रुपए खर्च हुआ था।
एयरफोर्स के बोइंग जेट में यात्रा
बता दें कि पीएम मोदी ने कई विदेश यात्रा एयरफोर्स की बोइंग बिजनेस जेट से भी की हैं। हालांकि, इसके खर्चे का ब्योरे पर अभी कोई अपडेट नहीं आया है।