- Advertisement -
शिमला। हिमाचल के धर्मशाला में खालीस्तानी झंडे लगाने के आरोपी पर की जा रही कार्रवाई से सिख्स फॉर जस्टिस (Sikhs for Justice) का मुखिया और खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) बौखला गया है। उसने एक बार फिर ऑडियो संदेश जारी कर प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर को पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू को धमकी दी है। पन्नू ने एक वेब एप्लिकेशन के माध्यम से यह धमकी भरा ऑडियो संदेश भेजा है। अपने धमकी भरे ऑडियो में पन्नू ने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के विदेशी दौरे (Foreign Tour) की सूचना देने वाले को 25 हजार डॉलर देने का ऐलान किया है। पन्नू की इस धमकी के बाद हिमाचल पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। पन्नू ने कहा है कि मोहाली हमला हिमाचल के सीएम जयराम के लिए एक संदेश था, यह हमला (Attack) शिमला स्थित पुलिस मुख्यालय में भी हो सकता था। पन्नू ने कहा कि सिक्ख समुदाय को भड़काओ मत,। पन्नू की इस धमकी (Threat) के बाद पुलिस ने सीएम जयराम की सुरक्षा बढ़ा दी है। राज्य पुलिस मुख्यालय ने इंटरपोल को पत्र लिखकर भी पन्नू के बारे में जानकारी मांगी हैं।
मामले में डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) ने बताया कि ऑडियो संदेश (Audio Message) के माध्यम से धमकी मिली है। हालांकि हमने हिमाचल की सीमाएं (Himachal Border) पहले से ही सील कर रखी हैं। सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ा दिया हैं। पंजाब से लगती सीमा पर हर गाड़ी की चेकिंग की जा रही है। प्रदेश के साथ लगती पंजाब सीमा पर पुलिस का कड़ा पहरा है। बिना चेकिंग के किसी भी गाड़ी को प्रदेश में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। बता दें कि धर्मशाला विधानसभा में खालिस्तान के झंडे लगाने के आरोपी को एसआईटी (SIT) ने पंजाब के रोपड़ से गिरफ्तार (Arrest) किया किया था। इस आरोपी हरबीर सिंह को पुलिस ने गुरुवार को अदालत में पेश किया। जहां से उसे 16 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। वहीं अब पुलिस आरोपी से उसके साथी के बारे में पूछताछ करेगी। इस आरोपी पर की जा रही कार्रवाई से पन्नू भड़का हुआ हैं और ऑडियो संदेश से सीएम जयराम ठाकुर और संजय कुंडू को धमकी दी है।
आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू पहले भी सीएम जयराम ठाकुर को धमकी दे चुका है। पन्नू ने चेतावनी दी है कि अगर सीएम जयराम ठाकुर ने खालिस्तान के झंडे लगाने के मामले में कोई कार्रवाई की तो सिख फार जस्टिस इसे उल्लंघन समझेगी और इसका परिणाम भुगतना होगा। आपरेशन ब्लू स्टार के 38वें साल में पावंटा साहिब में जून माह में वोटिंग होगी।
- Advertisement -