-
Advertisement
पीएम मोदी ने 75,000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, ‘रोजगार मेले का किया शुभारंभ
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज युवाओं को दिवाली का तोहफा दिया है। पीएम ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए 10 लाख युवाओं के लिए भर्ती अभियान ‘रोजगार मेला’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पीएम ने पहले चरण में चयनित 75,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपे। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बीते 8 सालों में देश में रोजगार और स्वरोजगार का जो अभियान चल रहा है, आज उसमें एक और कड़ी जुड़ गई है, ये कड़ी है रोजगार मेले की। आज केंद्र सरकार 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रही है। विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए हम आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर चल रहे हैं। इसमें हमारे उद्यमियों, किसानों, सर्विसेज और मैन्युफैक्चिरिंग से जुड़े साथियों की बड़ी भूमिका है। आज भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है। 7-8 साल के भीतर हमने 10वें नंबर से 5वे नंबर तक की छलांग लगाई है। ये इसलिए संभव हो पा रहा है, क्योंकि बीते 8 वर्षों में हमने देश की अर्थव्यवस्था की उन कमियों को दूर किया है, जो रुकावटें पैदा करती थीं।
यह भी पढ़ें- इंडियन एयरफोर्स में होगी अग्निवीरों की भर्ती, आवेदन की लास्ट डेट है 25
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा किया गया ‘रोजगार मेला’ का शुभारंभ। आज 75,000 चयनित युवाओं को सौंपे जाएंगे नियुक्ति पत्र। #RozgarMela@DoPTGoI @PMOIndia pic.twitter.com/DsMwx0Hyqn
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 22, 2022
पीएम मोदी ने आगे कहा कि स्थानीय स्तर पर युवाओं के लिए रोजगार के लाखों अवसर बना रहे हैं।आधुनिक इंफ्रा के लिए, हो रहे ये सारे कार्य टूरिज्म सेक्टर को भी नई ऊर्जा दे रहे हैं।आस्था के, आध्यात्म के, ऐतिहासिक महत्व के स्थानों को भी देशभर में विकसित किया जा रहा है। ये सारे प्रयास रोजगार बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार, इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का लक्ष्य लेकर चल रही है। इतने बड़े पैमाने पर हो रहे विकास कार्य स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के लाखों अवसर बना रहे हैं। रोजगार के कई नए अवसर बन रहे हैं। आज गाड़ियों से लेकर मेट्रो कोच, ट्रेन के डिब्बे, डिफेंस के साजो-सामान तक अनेक सेक्टर में निर्यात तेजी से बढ़ रहा है। ये तभी हो रहा है क्योंकि भारत में फैक्ट्रियां बढ़ रही हैं और साथ ही काम करने वालों की संख्या बढ़ रही है। स्टार्टअप इंडिया अभियान ने देश के युवाओं के सामर्थ्य को पूरी दुनिया में स्थापित कर दिया है। साल 2014 तक जहां देश में कुछ सौ ही स्टार्ट अप थे, आज ये संख्या 80 हज़ार से अधिक हो चुकी हैः
आने वाले महीनों में इसी तरह लाखों युवाओं को भारत सरकार द्वारा समय-समय पर नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।आज अगर केंद्र सरकार के विभागों में इतनी तत्परता, इतनी efficiency आई है, इसके पीछे 7-8 साल की कड़ी मेहनत है,कर्मयोगियों का विराट संकल्प है।