-
Advertisement
पीएम मोदी प्लास्टिक की खराब बोतलों से बनाई जैकेट पहनकर पहुंचे संसद
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज जब राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव देने के लिए संसद (Parliament) पहुंचे तो उनके पहनावे को लेकर खूब चर्चा हो रही है। पीएम मोदी ने इस दौरान जो जैकेट (Jacket) पहनी थी वो प्लास्टिक की खराब बोतलों को रिसाइकिल (Bad Plastic Bottles) करके बनाई गई है। ये जैकेट 28 सिंगल यूज प्लास्टिक बॉटल (Single Use Plastic Bottles) से बनाई गई है। इसे सोमवार को ही बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation) ने पीएम मोदी को भेंट किया था। कंपनी ने इसी तरह से प्लास्टिक की खराब बोतलों (Discarded Plastic Bottles) से ड्रेस बनाने की योजना बनाई है।
Hon'ble Shri @narendramodi, presented with a dress made out of recycled PET bottles under #IndianOil's #Unbottled initiative by @ChairmanIOCL.
We will convert 100 million PET Bottles annually to make uniforms for our on-ground teams & non-combat uniforms for our armed forces. pic.twitter.com/aRoK3fXY7Y
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) February 6, 2023
पीएम नरेंद्र मोदी की ये खास जैकेट नीले रंग (Blue Colour) की है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन हर साल 10 करोड़ (100 मिलियन) बोतलों को रिसाइकिल करेगा, जिससे सशस्त्र बलों (Armed Forces) के लिए भी वर्दी बनाई जाएगी। उधर,दूसरी तरफ पीएम नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी आज शाम को लोकसभा में दो दिनों तक चली चर्चा के दौरान विपक्षी दलों द्वारा उठाए गए तमाम मुद्दों का जवाब देंगे। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) द्वारा अदाणी और उनके संबंधों को लेकर लोकसभा में लगाए गए आरोपों पर भी पीएम मोदी पलटवार कर सकते हैं।