-
Advertisement
PM मोदी ने कहा- Corona के मामलों में जून, जुलाई में आ सकती है तेज़ी: छत्तीसगढ़ मंत्री
नई दिल्ली। भारत में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहरे के बीच पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को सभी प्रदेशों के सीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना संकट पर चर्चा की। वहीं पीएम मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के साथ मौजूद सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने यह चर्चा समाप्त होने के बाद एक बड़ा ही हैरान करने वाला दावा किया है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी लंबे समय तक रहेगी और इसके मामलों में जून-जुलाई में तेज़ी आ सकती है जिसे ध्यान में रखते हुए तैयारी की जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ Encounter में 4 आतंकी ढेर, मेजर घायल
उन्होंने कहा, ‘स्थितियां काफी नियंत्रण में हैं लेकिन पीएम मोदी ने पहले कहा था कि अप्रैल आखिरी और मई के पहले सप्ताह में स्पाइक आ सकता है यानी केस बढ़ सकते हैं और अब लोग कह रहे हैं कि जून-जुलाई तक ये खतरा टलेगा नहीं। यानी जून-जुलाई तक केस बढ़ सकते हैं। कोरोना हमारे साथ लंबे समय तक रहेगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए हमें आगे की एक्टिविटी करनी होगी।’ गौरतलब है कि कोरोना वायरस का कहर दुनिया के साथ-साथ भारत में भी बढ़ता जा रहा है। देश में इस खतरनाक वायरस के अब तक कुल लगभग 27,892 मामले आ चुके हैं। इस बीमारी से 6,185 लोग ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यह जानलेवा बीमारी देश में अब तक सरकारी आंकड़े के अनुसार, 872 लोगों की जान ले चुकी है। ऐसे में अगर भारत में इस महामारी का प्रभाव बढ़ता है, तो यह देश के लिए चिंता का विषय बन सकता है।