-
Advertisement
PM मोदी बोले- ‘सराजियों के कंधों पर है बड़ा जिम्मा, मंडयाली धाम को किया याद’
मंडी। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) की पहली डोज में हिमाचल (Himachal) के अव्वल रहने पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने हिमाचल के स्वास्थ्य कर्मियों (Health Worker) से कहा कि दूसरी डोज में भी इसी जुनून को बनाए रखना है। इसमें भी हिमाचल को नंबर वन रखना है। वहीं, वैक्सीन संवाद के दौरान उन्होंने मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र के 68 वर्षीय लाभार्थी दयाल सिंह (Dayal Singh) से बातचीत की।
सराजियों के कंधे पर है बड़ा जिम्मा
पीएम मोदी ने बातचीत में कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार की योजनाओं को सफल करने का जिम्मा सराजियों ने अपने कंधे पर ले लिया है। वैक्सीनेशन के कार्य में भी सराजियों का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि आजकल सराजियों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है और वे इसे बखुबी निभा भी रहे हैं। यह सुनते ही सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई।
यह भी पढ़ें: मोदी बोले- कोरोना से लड़ाई में चैंपियन बना हिमाचल, हेल्थ वर्कर्स से भी किया संवाद
मंडयाली धान को मिस करता हूं
वहीं, संवाद के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब वे संगठन में कार्यरत थे। तब मंडी जिले का अक्सर दौरा रहता था। इस दौरान उन्होंने खूब मंडयाली धाम खाई है। पर अब वे मंडयाली धाम को मिस करते हैं। इस मौके पर वैक्सीन के लाभार्थी और पूर्व में बहलीधार पंचायत के प्रधान रहे दयाल सिंह ठाकुर भी नरेंद्र मोदी से बात करके खासे प्रभावित हुए। दयाल ने बताया कि पीएम मोदी ने सराजी कहकर संबोधित किया जो की गर्व का विषय है। दयाल ने कहा कि पीएम मोदी का हिमाचल प्रदेश और मंडी के लोगों से गहरा लगाव है।