-
Advertisement
पीएम मोदी ने केदारनाथ से किए हिमाचल के मंदिरों के दर्शन, वर्चुअली जुड़े सीएम जयराम व अनुराग
पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के केदारनाथ धाम से हिमाचल प्रदेश के मंडी के प्रसिद्ध मंदिर बाबा भूतनाथ समेत ज्वालाजी शक्तिपीठ के लाइव दर्शन किए। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से वर्चुअली ज्वालामुखी से जुड़े। जबकि मंडी के बाबा भूतनाथ मंदिर में जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल, नगर निगम की महापौर दिपाली जस्वाल मौजूद रहे। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने यहां पीएम नरेंद्र मोदी का संदेश भी सुना और केदारनाथ में शंकराचार्य प्रतिमा स्थापना का लाइव कार्यक्रम देखा है। ज्वालामुखी, बज्रेश्वरी मां चामुंडा मंदिर एक ऐसे स्थान हैं जहां श्रद्धालु आते हैं। हिमाचल के धार्मिक स्थलों पर आने वाले पर्यटकों को भी आकर्षित करने के लिए काम करेंगे। पहले भी काम किया है आगे भी काम करेंगे। वहीं, उन्होंने सवाल के जवाब में कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों व प्रतिबंधों को लेकर चिंतन मंथन करेंगे तभी कोई फैसला लेंगे।
ये भी पढ़ेः मोदी बोले- विनाश के बाद फिर खड़ा हुआ केदारनाथ, शंकर शब्द का अर्थ भी समझाया
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी ने गुजरात के सीएम रहते हुए कहा था कि वह उतराखंड में यह काम करना चाहते हैं। लेकिन भगवान शिव ने यह काम नरेंद्र मोदी के हाथों में ही लिखा था।आदि गुरु श्री शंकराचार्य की प्रतिमा को बनाना भी व अनावरण भी नरेंद्र मोदी के हाथों में ही लिखा था। लगभग 400 करोड़ के काम केदारनाथ में हुए हैं, जिससे एक बार फिर वहां जाने वाले श्रद्धालुओं को बहुत बड़ी सुविधा मिली है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी ने गुजरात के सीएम रहते हुए कहा था कि वह उतराखंड में यह काम करना चाहते हैं। लेकिन भगवान शिव ने यह काम नरेंद्र मोदी के हाथों में ही लिखा था।आदि गुरु श्री शंकराचार्य की प्रतिमा को बनाना भी व अनावरण भी नरेंद्र मोदी के हाथों में ही लिखा था। लगभग 400 करोड़ के काम केदारनाथ में हुए हैं, जिससे एक बार फिर वहां जाने वाले श्रद्धालुओं को बहुत बड़ी सुविधा मिली है।मोदी सरकार ने केदारनाथ धाम में काम किया गया, राम मंदिर का निर्माण किया गया। कुशी नगर हवाई अड्डे का उद्घाटन किया और सर्किट को जोड़ने का प्रयास किया गया यह अपने आप में अभूतपूर्व है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page