-
Advertisement
G20 सम्मेलन में ड्यूटी करने वाले 450 पुलिसकर्मी के साथ डिनर करेंगे पीएम मोदी
G20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) के सफल समापन को लेकर पूरी दुनिया (World) में जमकर तारीफ हो रही है। वहीं पीएम मोदी भी इसकी सफलता से काफी खुश हैं। वह अब दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के उन कर्मचारियों के साथ डिनर (Dinner) करेंगे जिन्होंने शिखर सम्मेलन के दौरान ड्यूटी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने हर जिले के उन पुलिसकर्मियों के नाम मांगे हैं, जिन्होंने G20 की ड्यूटी के दौरान बेहतरीन काम किया है।
16 सितंबर को हो सकता है डिनर
बताया जा रहा है कि 16 सितंबर को यह डिनर (Dinner) हो सकता है। इसमें दिल्ली पुलिस के 450 कर्मचारियों को पीएम मोदी (PM Modi) के साथ बैठकर खाना खाने का मौका मिलेगा. बताया गया है कि आयोजन आईटीपीओ में किया जा सकता है। सड़क, जल और हवाई मार्ग से सुरक्षा सुनिश्चित करने में दिल्ली पुलिस ने बखूबी जिम्मेदारी निभाई थी।
पीएम ने PMO और विदेश मंत्रालय के कर्मचारियों की मुलाकात
मंगलवार को पीएम मोदी (PM MODI) ने PMO और विदेश मंत्रालय के उन कर्मचारियों से भी मुलाकात की है उन्होंने G20 के दौरान लगातार काम किया था. दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में स्थित विदेश मंत्रालय में पीएम मोदी ने कर्मचारियों से मुलाकात (Meeting) कर उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की। इसके साथ ही आयोजन से संबंधित उनके अनुभव के बारे में भी जाना था।
9 और 10 सितंबर को हुआ था G20 सम्मेलन का आयोजन
बता दें कि भारत (INDIA) की अध्यक्षता में बीते 9 और 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) का सफल आयोजन हुआ था. इस समिट में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा, इटली, सऊदी अरब, अर्जेंटीना सहित दुनिया के कई देशों के राष्ट्र प्रमुख और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों ने हिस्सा लिया था. जी-20 की सफलता के लिए दुनिया भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सराहा जा रहा है।