-
Advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी और धर्म गुरु दलाई लामा ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को दी बधाई
सुखविंदर सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के सीएम बनने पर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) और धर्मगुरु दलाई लामा ने उन्हें बधाई दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने जहां सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को ट्विटर (Twitter) पर अपना बधाई संदेश लिखा है वहीं धर्मगुरु दलाई लामा ने उन्हें एक बधाई पत्र लिखा है।
यह भी पढ़ें:सुक्खू का नेतृत्व हिमाचल के लिए मील का पत्थर होगा साबित
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा है कि श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी को हिमाचल के सीएम पद की शपथ लेने पर बहुत-बहुत बधाई। मैं हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए केंद्र की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन देता हूं। वहीं दलाईलामा (Dalai Lama) ने पत्र में लिखा है कि भारत अब 62 से अधिक वर्षों से मेरा घर रहा है और मैंने अधिकतर समय यहां धर्मशाला में ही गुजारा है।
Congratulations to Shri Sukhwinder Singh Sukhu Ji on taking oath as Himachal Pradesh CM. I assure all possible cooperation from the Centre to further the development of Himachal Pradesh.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 11, 2022
मैं हिमाचल में रहकर खुश हूं। नतीजतन मैं अक्सर सीएम को हमारे सीएम के रूप में संदर्भित करता हूं। हिमाचल के सभी क्षेत्रों के लोगों ने मुझे और मेरे साथी तिब्बतियों को इतने वर्षों में जो मित्रता और आतिथ्य दिखाया है, उसकी मैं गहराई से सराहना करता हूं। राज्य के अन्य स्थानों की तरह मई 1960 में जब मैं पहली बार मैक्लोडगंज आया था। तब से धर्मशाला (Dharamshala) का काफी विकास हुआ है। मुझे विश्वास है कि हिमाचल के लिए विशेष रूप से समाज के कम विशेषाधिकार प्राप्त सदस्य समृद्ध होते रहेंगे। मैं राज्य के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने में आपकी सफलता की कामना करता हूं।