-
Advertisement
हिमाचल : 5 को सुंदरनगर में गरजेंगे पीएम मोदी, 15 प्रत्याशियों की जीत बनाएंगे सुनिश्चित
मंडी। हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Election) के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हिमाचल आ रहे हैं। पीएम मोदी आने वाली 5 नवंबर को मंडी जिला के सुंदरनगर में राजनैतिक विरोधियों पर गरजेंगे। बीजेपी ने तीन जिलों की एक विशाल चुनावी रैली को सुंदरनगर के जवाहर पार्क में आयोजित करने का निर्णय लिया है और इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। मंडी, कुल्लू और लाहुल स्पीति जिलों की 15 सीटों के प्रत्याशी, मौजूदा विधायक और अन्य पदाधिकारी लोगों की भारी भरकम भीड़ के साथ सुंदरनगर पहुंचेंगे। इस विशाल रैली में बीजेपी ने 70 हजार से अधिक की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।
यह भी पढ़ें:शिमला में अमित शाह ने की बैठक बीजेपी नेताओं के साथ की चुनाव पर चर्चा
बीजेपी के प्रदेश सचिव और मंडी (Mandi) संसदीय क्षेत्र के सह प्रभारी बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारियां शुक्रवार शाम तक पूरी कर ली जाएंगी। उन्होंने बताया कि रैली की व्यवस्था में 300 से अधिक कार्यकर्ता दिन रात जुटे हैं।
पीएम के यहां आने और संबोधन से बीजेपी कार्यकर्ताओं (BJP Workers) में नए उत्साह का संचार होगा और पार्टी को भी इसका पूरा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि रैली सुबह 10 बजे शुरू हो जाएगी और पीएम के साथ सीएम सहित 15 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी (BJP Candidate) और कार्यकर्ता इसमें भाग लेंगे। बता दें कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी ने सुंदरनगर के इसी जवाहर पार्क में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली का आयोजन करवाया था। उस वक्त मंडी जिला में बीजेपी को 10 में से 9 सीटें मिली थी। इस बार यह रैली एक नहीं बल्कि तीन जिलों की रखी गई है। बीजेपी को उम्मीद है कि रैली से उनको चुनावी लाभ जरूर मिलेगा।