-
Advertisement

पीएम मोदी ने किया जेड मोड़ टनल का उद्घाटन, मिलेगी ऑल वेदर कनेक्टिविटी
Sonamarg Tunnel: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जम्मू-कश्मीर को बड़ा तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आज जेड मोड़ टनल (Z Morh Tunnel) का उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari),जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा मौजूद रहे। श्रीनगर-लेह हाइवे -1 पर बनी 6.4 किलोमीटर लंबी डबल लेन टनल श्रीनगर को सोनमर्ग (Sonamarg) से जोड़ेगी। बर्फबारी की वजह से यह हाइवे 6 महीने बंद रहता है। टनल बनने से लोगों को ऑल वेदर कनेक्टिविटी (All-weather connectivity) मिलेगी। श्रीनगर-लेह हाइवे पर गगनगीर से सोनमर्ग के बीच पहले 1 घंटे से ज्यादा समय लगता था। इस टनल के कारण अब यह दूरी 15 मिनट में पूरी हो सकेगी। इसके अलावा गाड़ियों की स्पीड भी 30 किमी/घंटा से बढ़कर 70 किमी/घंटा हो जाएगी।
📍𝐒𝐨𝐧𝐦𝐚𝐫𝐠, 𝐉&𝐊 | Live from Inauguration of Sonmarg Tunnel Pariyojana by Hon’ble PM Shri Narendra Modi Ji. #PragatiKaHighway #GatiShakti #SonmargTunnel https://t.co/1hcpU0730y
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) January 13, 2025
दुर्गम पहाड़ी वाले इस इलाके को क्रॉस करने में पहले 3 से 4 घंटे का समय लगता था। अब यह दूरी मात्र 45 मिनट में पूरी होगी। टूरिज्म के अलावा देश की सुरक्षा के लिए भी यह प्रोजेक्ट ( Project)अहम है। इससे लद्दाख तक सेना की पहुंच आसान होगी। यानी बर्फबारी के समय जो सामान सेना को एयरफोर्स के विमान में लेकर जाना पड़ता था, अब वह सड़क मार्ग से ही कम खर्च में पहुंच सकेगा। जेड मोड़ (Z Morh Tunnel)टनल 2700 करोड़ रुपए की लागत से बनी है। इसका निर्माण 2018 में शुरू हुआ था। टनल 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-करगिल-लेह हाईवे प्रोजेक्ट (Srinagar-Kargil-Leh Highway Project) का हिस्सा है। इस प्रोजेक्ट के तहत 31 टनल बनाई जा रही हैं, जिनमें से 20 जम्मू-कश्मीर में और 11 लद्दाख में हैं।
पंकज शर्मा