-
Advertisement
पीएम मोदी नहीं रखेंगे सीएम जयराम के ड्रीम प्रोजेक्ट बल्ह एयरपोर्ट की आधारशिला, जाने कारण
मंडी। हिमाचल के मंडी (Mandi) में 27 दिसंबर को आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सीएम जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट प्रस्तावित बल्ह एयरपोर्ट की आधारशिला नहीं रखेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के चार साल के जश्न और इन्वेस्टर मीट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होने छोटी काशी मंडी में आएंगे। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने इसकी प्रमुख वजह बताई है। उन्होंने एक सवाल के जबाव में बताया कि बल्ह में प्रस्तावित एयरपोर्ट की अभी औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है और बहुत से क्लीयरेंसिस होना अभी बाकी है।
यह भी पढ़ें: मोदी रैली में आने वाली जनता के लिए बहुत कुछ है खास, जानें यहां
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कभी भी बीना क्लीयरेंसिस के कोई शिलान्यास नहीं रखते। अभी तक बल्ह में प्रस्तावित बल्ह एयरपोर्ट (Balh Airport) का ओएलएस और लीडार सर्वे हुए हैं और दोनों ही सर्वे की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। लेकिन अभी फारेस्ट क्लीयरेंस और भूमि अधिग्रहण का होना बाकी है। इस कार्य में अभी लंबा समय लग सकता है। जैसे ही यह क्लीयरेंसिस मिल जाएंगी तो उसके बाद पीएम के हाथों एयरपोर्ट का शिलान्यास करवाया जाएगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में बड़ा एयरपोर्ट बने, यह उनका सपना भी है और भविष्य की जरूरत भी है। उन्होंने इस कार्य के लिए लोगों से सहयोग की अपील भी की। जयराम ठाकुर ने कहा कि लोगों के सहयोग के बीना यह कार्य संभव नहीं हो सकता। सरकार की तरफ से प्रभावितों को हर संभव मदद मुहैया करवाई जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page