-
Advertisement
नए साल पर किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी-अपना नाम करें चेक
नए साल पर अगर आपकी जेब में कुछ माल आए तो इसे क्या कहेंगे, यही ना बल्ले-बल्ले। लो तो आज किसानों की हो गई है बल्ले-बल्ले। नए साल पर किसान योजना की 10वीं किश्त जारी हो चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Schem) की 10वीं किस्त जारी करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थी किसानों से संवाद भी किया।
यह भी पढ़ें: बैंक ने किया बदलाव,दस हजार से ज्यादा रकम जमा करने पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज
इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी पीएम मोदी का इस योजना के लिए धन्यवाद दिया है। इस योजना की मदद से 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खाते में 20.000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। इसके तहत पीएम मोदी ने 1.24 लाख से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के लिए 14 करोड़ रुपए की राशि 351 एफपीओ के लिए भी जारी की है। इसके तहत प्रत्येक किसानों के खाते में 2000 रुपए भेजे जाते हैं। योजना के तहत 20 हजार करोड़ रुपए की राशि के ट्रांसफर से 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को लाभ होगा।
ऐसे कर सकते हैं पंजीकरण
इस योजना के तहत सभी भूमिधाकर किसानों के परिवारों को प्रति परिवार 6000 रुपए प्रति साल का वित्तीय लाभ मुहैया कराया जाता है। वहीं, किस्त प्रत्येक तीन महीने में अदा की जाती है।
पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम का स्टेटस ऐसे चेक करें
आपको सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
इसमें होम पेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन मिलेगा।
इस पर क्लिक करें इसके अंदर आपको Beneficiaries List पर क्लिक करना होगा।
ड्रॉप डाउन को क्लिक करें।
अब इसमें राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सलेक्ट करें।
इसके बाद अपको Get Report पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group