-
Advertisement
#Kisan_Samman_Nidhi:9 करोड़ किसानों के खाते में जाएंगे 18 हजार करोड़, पीएम मोदी करेंगे संवाद
नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि कानूनों ( Agricultural laws)के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ( #narendramodi)आज किसान सम्मान निधि ( Kisan Samman Nidhi)की अगली किश्त जारी करेंगे। आज नौ करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की जाएगी। आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी( Atal Bihari Vajpayee) की जयंती भी है। इस अवसर पर पीएम मोदी आज देश के 6 राज्यों के करोड़ों किसानों के साथ वर्चुअल चर्चा भी करेंगे। वीडियो कांफ्रेंस के जरिए से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी छह राज्यों के किसानों से संवाद भी करेंगे और किसान सम्मान निधि और किसानों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा की गई अन्य पहल के बारे में अपने अनुभव साझा करेंगे। पीएम मोदी ने अपने एक ट्वीट लिखा- ‘कल (शुक्रवार) का दिन देश के अन्नदाताओं के लिए बेहद अहम है। दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को पीएम-किसान की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा। इस अवसर पर कई राज्यों के किसान भाई-बहनों के साथ बातचीत भी करूंगा।’
यह भी पढ़ें: PM ने किया किसान सम्मान निधि योजना का आगाज, करोड़ों किसानों के खाते में आएंगे 2 हजार रुपए
कल का दिन देश के अन्नदाताओं के लिए बेहद अहम है। दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को पीएम-किसान की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा। इस अवसर पर कई राज्यों के किसान भाई-बहनों के साथ बातचीत भी करूंगा। #PMKisan https://t.co/MFVWDc63Xa
— Narendra Modi (@narendramodi) December 24, 2020
इस दौरान केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ अन्य बीजेपी नेता देश भर में पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और किसानों से संवाद भी करेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने ने कहा कि । देश के 19,000 से ज्यादा स्थानों पर ये कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों में देश के एक करोड़ से ज्यादा किसानों की भागीदारी सुनिश्चित हुई है। उन्होंने कहा कि सिर्फ उत्तर प्रदेश में 3000 स्थानों में इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजधानी के मेहरौली और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारका सेक्टर 15 में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।