-
Advertisement
अब ब्रह्मांड की कोई भी ताकत आर्टिकल 370 की वापसी नहीं करा सकती बोले- PM
पंकज/नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है और अब इसे हटाने को लेकर PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी बड़ा बयान दिया है। PM मोदी ने कहा है कि ‘अब ब्रह्मांड की कोई भी ताकत आर्टिकल 370 (Artical 370) की वापसी नहीं करा सकती’।
आर्टिकल 370 हटने के बाद J&K की तस्वीर बदली
PM मोदी ने दावा किया कि आर्टिकल 370 हटने के बाद J&K की तस्वीर (Picture of J&K) ही बदल गई है। अब वहां पहले जैसे हालात नहीं है, अब वहां पत्थरबाजी नहीं होती। उन्होंने कहा कि जो लोग धारा 370 को लेकर भ्रम फैला रहे थे उनके लिए मैं यहीं कहूंगा – ब्रह्मांड की कोई भी ताकत आर्टिकल 370 की वापसी नहीं करा सकती।
संसद में हुई घटना चिंताजनक
इसके अलावा संसद (Parliament) में हुई घटना को PM मोदी ने चिंताजनक करार दिया और इसकी तह तक जाकर जांच की बात की है। पीएम ने कहा कि संसद में जो घटना हुई उसकी गंभीरता को जरा भी कम नहीं देखना चाहिए। इसलिए लोकसभा अध्यक्ष ने पूरी गंभीरता के साथ आवश्यक कदम उठाया है। जांच एजेंसी सख्ती से जांच कर रही है। इस घटना के पीछे कौन से तत्व जुड़े हैं और उनके क्या मंसूबे हैं, इस बात की गहराई तक जाकर पता लगाया जा रहा है। उन्होंने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि ‘एक मन से समाधान के रास्ते भी खोजने चाहिए। ऐसे विषयों पर वाद-विवाद या प्रतिरोध से सभी को बचना चाहिए’