- Advertisement -
मंडी। पीएम नरेंद्र मोदी आज मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित हिमाचल की बीजेपी सरकार (BJP Govt) के चार वर्ष पूरा होने के उपलक्ष पर आयोजित समारोह और इन्वेस्टर मीट की सेकेंड ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल हुए। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने चार वर्षों का शानदार कार्यकाल पूरा करने पर प्रदेश की जयराम सरकार (CM Jai Ram Thakur) की जमकर पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार और उनकी पूरी टीम ने गरीबों के प्रति समर्पन भाव से काम किया है और उसी की नतीजा है कि लोग इतनी बड़ी संख्या में आज मंडी पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन में प्रदेश नंबर एक पर आया है और आगे भी नंबर एक पर ही रहेगा। नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि डबल ईंजन की सरकार का प्रदेश को पूरा लाभ मिल रहा है। केंद्र सरकार जो योजनाएं लागू कर रही है उनका प्रदेश में सही ढंग से संचालन हो रहा है जिससे लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 7 दशकों में प्रदेश में सिर्फ 7 लाख नल लगे जबकि मौजूदा सरकार ने मात्र दो वर्षों में ही 7 लाख से ज्यादा नल लगा दिए। प्रदेश सरकार पर्यटनए पर्यावरणए धार्मिक पर्यटन और प्राकृतिक खेती सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही है।
इससे पहले पीएम मोदी ने मंच पर आते ही अपने भाषण की शुरूआत मंडयाली बोली (Speech in Mandyali language) से की। पीएम मोदी ने मंडयाली बोली में यहां के देवी-देवताओं को नमन किया। नरेंद्र मोदी के मुहं से मंडयाली सुनते ही पूरा पंडाल तालियों और सीटियों से गूंज उठा। उन्होंने कहा, ‘इस महीने कासी विश्वनाथा रे दर्शन करने बाद आज इस छोटी कासी बाबा भूतनाथ रा, पंचवक्त्रा रा, महामृत्युंजय रा आशीर्वाद लैणे रा मौका मिल्या। देवभूमि रे सभी देवी देवतयां जो मेरा नमन।’ यानी इस महीने काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद आज इस छोटी काशी में बाबा भूतनाथ का, पंचवक्त्र का, महामृयुंजय का आशीर्वाद लेने का अवसर मिला। देवभूमि के सभी देवी देवताओं को मेरा नमन।
वहीं उन्होंने मंडी के पारंपरिक व्यंजनो का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने सेपू बड़ी, कचौरी और बदाने के मीठे की बात कही। यह बातें सुनकर मंडी के लोग प्रफुल्लित हो उठे। इसके साथ ही भीड़ से मोदी- मोदी के स्वर गूंजने लगे। उन्होंने हमेशा की तरह मंडी की सेपू बड़ी और बदाने का जिक्र भी किया। बता दें कि पीएम मोदी ने प्रचारक और प्रभारी के नाते हिमाचल प्रदेश में लंबा समय व्यतीत किया है। लेकिन इस बार उनकी जो बात भीड़ को छू गई, वह यह थी, जब उन्होंने कहा कि मेरे जीवन को आकार देने में हिमाचल प्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
नरेंद्र मोदी ने बताया कि 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष की आयु वाले सभी बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगने का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो फ्रंट लाईन वर्कर हैं और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले बुजुर्ग हैं या फिर गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोग हैंए उन्हें 10 जनवरी 2022 से बूस्टर डोज लगाने का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा, ताकि इस गंभीर बीमारी से लोगों की रक्षा की जा सके। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने अब बेटियों की शादी की कानूनी उम्र को 18 से बढ़ाकर 21 वर्ष कर दिया है ताकि बेटियों को पढ़ाई का पूरा मौका मिल सके।
- Advertisement -