- Advertisement -
कुल्लू। कुल्लू ज़िला से संबंध रखने वाले कवि दीपक कुल्लवी का कोरोना संक्रमण ( Corona infection) से निधन हो गया। 58 वर्षीय दीपक कुल्लवी एक सप्ताह पहले दिल्ली ( Delhi) से कुल्लू आए थे और बीमार चल रहे थे। चार दिन पहले ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव ( Positive) आई थी , जिसके बाद से वे कोविड वार्ड में वेंटिलेटर पर थे। बीती रात करीब 11 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। दीपक कुल्लवी प्रसिद्ध लेखक,कवि एवं साहित्यकार जय देव विद्रोही के छोटे पुत्र थे। उनके परिवार में माता पिता ,पत्नी एक बेटा और एक बेटी हैं ।
दीपक कुल्लवी लंबे समय तक दिल्ली में रहे, वहां पर वे निजी कंपनी में कार्यरत थे। उन्होंने कई कविताएं भी लिखीं और वे अच्छे कवि व लेखक थे। साहित्यकार व पत्रकारिता में उत्कृष्ठ योगदान के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था। उनके निधन पर साहित्य जगत से जुड़े लोगों ने शोक जताया है।
- Advertisement -