-
Advertisement
उत्तराखंड के रुद्रपुर में जहरीली गैस का रिसाव, SSP, SDM समेत 35 लोग बेहोश
उत्तराखंड के रुद्रपुर (Rudrapur) के आजाद नगर में गैस का रिसाव का मामला सामने आया है। आज सुबह हुई इस घटना में एसएसपी, एसडीएम, सीओ समेत 35 लोग बेहोश हो गए। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और सभी ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया है। इनमें से 10 को आईसीयू में भर्ती करवाया गया है।
ये भी पढ़ें-सिद्धू मूसेवाला हत्याकांडः गैंगस्टर लॉरेंस का भांजा सचिन अजरबैजान में अरेस्ट
जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर में सुबह करीब 3 बजे गैस का तेज रिसाव हुआ। ये घटना वेल्डिंग मशीन में इस्तेमाल होने वाली क्लोरीन गैस के रिसाव के कारण हुई है। इसके बाद मौके की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई। वहीं, रेस्क्यू कार्य के दौरान एसडीआरएफ के जवान भी गैस की चपेट में आ गए।
बताया जा रहा है कबाड़ी की दुकान से एक सिलेंडर से गैस रिसाव हुआ था। जिसके बाद लोग उसकी चपेट में आना शुरू हुए और बदहवास होने लगे। एडीएम ललित नारायण मिश्र ने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गैस सिलेंडर को डिस्पोज कराया गया, जिसके बाद वह जिला अस्पताल भी पहुंचे। यहां पर उन्होंने सीओ, एसडीएम और एसडीआरएफ जवानों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना।
एडीएम ललित नारायण मिश्र ने बताया की आजाद नगर वार्ड नंबर 2 में जहरीली गैस के रिसाव से कुछ लोगों के को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिन्हें रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कबाड़ी की दुकान को सील कर दिया गया है और टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है।